आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : देवरिया जिले के रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा कुशीनगर के खड्डा थानक्षेत्र के एक गांव से पूछताछ के नाम पर जबरन दो नाबालिग बच्चियों को ले जाने के मामले में एसपी देवरिया ने एक एसआई तथा एक हेड कॉन्स्टेबल को निलम्बित कर दिया है, हालांकि मामले की जांच अभी जारी है। दूसरी तरफ पीड़ित बच्चियों के पिता ने इस मामले के सम्बन्ध में पुलिस के उच्चाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी प्रार्थना पत्र भेजकर आरोपी पुलिसकर्मियों पर उचित कार्यवाही करते हुए न्याय की मांग की है।
विदित हो कि बीते 27 मई को देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाने की पुलिस कुशीनगर के खड्डा थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर पडरहवां गांव पँहुची और गांव की ही दो नाबालिग बच्चियों को किसी मामले में पूछताछ के लिए जबरन अपने साथ लेकर चली गयी। इस मामले की जानकारी होने पर खड्डा थानाध्यक्ष आरके यादव ने रामपुर कारखाना पुलिस पर दबाव बनाया तब जाकर 7 घण्टे बाद बच्चियों को रामपुर कारखाना पुलिस ने खड्डा पुलिस को सुपुर्द किया। इसके बाद मासूम बच्चियों ने रामपुर कारखाना पुलिस के ऊपर अपने साथ मारपीट तथा दुर्व्यवहार के भी आरोप लगाए थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मानव सेवा संस्थान के निदेशक राजेश मणि द्वारा राष्ट्रीय तथा राज्य बाल आयोग तथा उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला लाने के बाद एसपी देवरिया ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए तथा मंगलवार को देवरिया पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने रामपुर कारखाना थाने में तैनात और लड़कियों को लाने के आरोपी उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार और हेड कॉन्स्टेबल सम्पत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। हालांकि एसपी देवरिया के मुताबिक इस मामले की जांच अभी जारी है।
इस मामले में पीड़ित बच्चियों के पिता ने पुलिस के उच्चाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रार्थना पत्र भेजकर आरोपियों के विरुद्ध अपहरण, छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट और मारपीट की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है अन्यथा की दृष्टि में बच्चियों के पिता ने पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी है।