
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : वैश्विक महामारी कोरोना से युद्ध के बीच वृहस्पतिवार को रविंद्रनगर धुस स्थित जिला अस्पताल में नगरपालिका पडरौना द्वारा स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण सांसद विजय दुबे के द्वारा जिलाधिकारी कुशीनगर की मौजूदगी में पूरे विधि विधान के साथ कर दिया गया।
विदित हो कि कोरोना महामारी का रौद्र रूप तथा जिले में ऑक्सीजन की कमी कप देखते हुए बीते महीने नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने अपने सभी सभासदों के सहयोग से नगरपालिका द्वारा वित्तपोषित ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना जिला मुख्यालय पडरौना में करने की दिशा में पहल की थी तथा साथ ही इस सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था को ₹30 लाख का अग्रिम भुगतान भी कर दिया था।
बताते चलें कि कोरोना महामारी के बीच जब पूरा देश ऑक्सीजन संकट से जूझ रहा था उस वक्त नपाध्यक्ष के ऑक्सीजन प्लांट लगाने के फैसले के साथ ही नगरपालिका पडरौना ऐसा करने वाली उत्तरप्रदेश की पहली नगरपालिका बनी थी।
ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे ने हर्ष जताया तथा इसे स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कदम बताते हुए इस कदम को मील का पत्थर करार दिया।
इस दौरान नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने बताया कि कोरोना संकट से निपटने की दिशा में नगर में मौजूद पुरूष एवं नेत्र चिकित्सालय को भी गोद लेते हुए उसे सिटी हॉस्पिटल की तर्ज पर विकसित करने का ऐलान किया गया है जो कि आईसीयू वार्ड के साथ वेंटिलेटर बेड, अल्ट्रासाउंड मशीन और अत्याधुनिक एक्सरे मशीन से युक्त होगा तथा साथ ही आने वाले समय में नगर में ही सिटी स्कैन सुविधा को भी शुरू करने की दिशा में पहल की गई है जिससे आमजन को स्वास्थ्य सुविधा के लिए जिला मुख्यालय में जाने की आवश्यकता न पड़े। नगरपालिका द्वारा जारी टोल फ्री 1800-270-999 के माध्यम से निःशुल्क कोविड वैन सुविधा पहले से ही उपलब्ध है जो 24 घण्टे सुविधा देती आयी है।
इस दौरान कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा प्रेमचन्द्र मिश्र, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, देवरिया सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र प्रताप मल्ल, प्रदेश संगठनमंत्री भाजपा रामेश्वर, जिलामहामंत्री भाजपा संतोष दत्त राय, जिलामंत्री विवेकानंद शुक्ल, चुनावप्रमुख केशवनाथ उपाध्याय के अलावा सभासदगण अतुल मिश्र, लिंकन सिंह, चन्दन जायसवाल, राजकुमार चौरसिया, रामाश्रय, सोनू यादव, नजीबुन निशा, करीम, मंसूर, सुरेश चौरसिया, सुरेश रौनियार, सौरभ सिंह, राजन जायसवाल, मोनू सिंह, एब्दुल्लाह, छोटे राईनी व अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, अरुण सिंह, विनय मधेशिया अलोक विश्वकर्मा, नीरज मिश्र, अजय शर्मा, भरत चौधरी, ब्रिजेश शर्मा, आकाश वर्मा, कुंदन सिंह, सिद्धार्थ जायसवाल, विशाल गुप्ता, अभय तिवारी, विशाल श्रीवास्तव, अनंत सिंह, मंथन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।