
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : उत्तर प्रदेश में शनिवार को सम्पन्न हए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुुुनाव में कुशीनगर से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सावित्री जायसवाल ने पूर्ण बहुमत से विजयी घोषित हुई हैं।
बताते चलें कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को दिन में 11 बजे से शुरू हुआ मतदान 1:40 तक चला जिसमें सभी 61 जिला पंचायत सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया तथा 3 बजे से प्रारम्भ हुई मतगणना में लगभग आधे घण्टे बाद ही परिणाम आ गया और भाजपा की प्रत्याशी सावित्री देवी को विजयी घोषित कर दिया गया। मतगणना के बाद घोषित परिणाम के अनुसार भाजपा समर्थित प्रत्याशी सावित्री जायसवाल को 46 तथा समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशी रीता यादव को 15 मत प्राप्त हुए।
भाजपा प्रत्याशी सावित्री देवी के जितने की खबर जैसे ही उनके समर्थकों तक पँहुची, परिणाम का इंतजार कर रहे समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और बाहर ढोल नगाड़ों के बजने का सिलसिला शुरू हो गया, भाजपा के समर्थक एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर और मिठाइयां खिलाकर खुशियां साझा करने लगे।
परिणाम घोषित होने के कुछ समय बाद जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने विजयी घोषित हुके प्रत्याशी को जिलाधिकारी कक्ष में विजेता का प्रमाण पत्र प्रदान किया।
चुनाव की प्रक्रिया में नामांकन से लेकर मतदान एवं मतगणना तक सबकुछ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ तथा प्रशासन हर कदम पर मुस्तैद और चाक-चौबंद रहा। साथ ही जिला मुख्यालय पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा और मतदान स्थल से 200 मीटर की परिधि के भीतर किसी भी अतिरिक्त व्यक्ति या वाहन को निर्धारित वृत्त के अंदर आने की इजाजत नहीं थी।
जिलाधिकारी एस राजलिंगम तथा अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय ने प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए विजयी जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल को जीत की बधाई दी।

विदित हो कि इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर विजयी हुई भाजपा समर्थित प्रत्याशी सावित्री जायसवाल पूर्व में भी जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं।
इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र, पूर्व सांसद राजेश उर्फ गुड्डू पाण्डेय, विधायक जटाशंकर त्रिपाठी, प्रदीप जायसवाल, सन्तोष दत्त राय, वरुण राय, राजन शुक्ल, गौरव तिवारी, नवनीत तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
भाजपा की ऐतिहासिक विजय से विपक्षी पार्टियां हताश हैं : प्रेमचंद्र मिश्र
कुशीनगर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव परिणाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्र ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत यह साबित करती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी सरकार के विकास कार्यों का परिणाम है की जनता भाजपा के साथ मजबूती से जुड़ी हुई है और इससे विपक्षी पार्टियां पूरी तरह से हताश एवं निराश हैं। उन्होंने कुशीनगर जिला पंचायत अध्यक्ष पद की जीत पार्टी एवं आम जनता की जीत बताया है।