आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : बुद्धवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी कुशीनगर के दौरे पर थीं, उन्होंने यहां जिला अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की स्थितियों का जायजा लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना की बढ़ती मार तथा सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी बुद्धवार को कुशीनगर में जिला अस्पताल का निरीक्षण करने आयी थीं। उन्होंने जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान वहां भर्ती मरीजों तथा उनके तीमारदारों से हालचाल लिया और वहां की सुविधाओं के बारे में भी पूछा, इस दौरान मरीजों तथा उनके तीमारदारों ने श्रीमती तिवारी को अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं से अवगत कराया, मरीजों ने उनको बताया कि यहां अस्पताल में डॉक्टर बाहर की महंगी दवाएं लिखते हैं जिससे यहां आने वाले गरीब मरीजों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ और सीएमएस नहीं रहे मौजूद
राज्य महिला आयोग की सदस्य के जिला अस्पताल का निरीक्षण करने की जानकारी होने के बावजूद भी मौके पर न सीएमएस मौजूद रहे और न ही सीएमओ, इन दोनों अधिकारियों की गैरमौजूदगी में ही राज्य महिला आयोग की सदस्या ने अस्पताल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होने अस्पताल में मौजूद महिलाओं की समस्याओं को भी गम्भीरता पूर्वक सुना। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान जब सीएमएस की गैरमौजूदगी के सवाल उठे तो पता चला कि वह अपने प्राइवेट अस्पताल में प्रैक्टिस कर रहे हैं, सीएमएस होकर प्राइवेट प्रैक्टिस करना कहाँ तक जायज है अब यह तो विभाग ही बता सकता है।
राज्य महिला आयोग की सदस्या के अस्पताल निरीक्षण के दौरान प्रदेश प्रवक्ता अमित तिवारी, भाजपा नेत्री व अधिवक्ता सीता सिंह अंशु, डीपीओ विजय पाण्डेय, अंजली पाण्डेय, ममता तिवारी तथा वृन्दा प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।