
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना आज से 73 वर्ष पूर्व 9 जुलाई सन 1949 को हुई थी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व की सबसे बड़ी युवा छात्र शक्ति का प्रतिनिधि संगठन है, विद्यार्थी परिषद् ने अपने स्थापना काल से अब तक निरन्तर ऊर्जा सम्पन्न युवाओं को संगठित करने का कार्य किया है, इसीलिए यह विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन कहलाता है।
राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए छात्रों में राष्ट्रवादी चिंतन को जगाना ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मूल उद्देश्य है। विद्यार्थी परिषद् छात्र-छात्राओं में सकारात्मक देश भक्ति को बढ़ावा देने और राष्ट्रप्रेम का भाव जागृत करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहता है।
यह संगठन छात्रों से प्रारंभ हो, छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्रित छात्र शक्ति का परिचायक है, विद्यार्थी परिषद् के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है, विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है।
स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने छात्र-हित से लेकर भारत के व्यापक हित से सम्बद्ध समस्याओं की ओर बार-बार ध्यान दिलाया है। यह बातें अभाविप के पडरौना नगर अध्यक्ष कार्तिक सिंह ने नगर से सटे बन्दीछपरा स्थित डीडीएन पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी परिषद के 73वें स्थापना दिवस के अवसर अपर आयोजित एक सादे समारोह में कहीं।
विदित हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 9 जुलाई को अपना स्थापना दिवस मनाता है, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परिषद की स्थापना दिवस को मनाने हेतु शुक्रवार 9 जुलाई को परिषद की पडरौना इकाई ने 500 वृक्ष को वृक्षारोपण करने का लक्ष्य लिया था जो कि नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों खेदू इंटरमीडिएट कालेज गुलेलहा, भारतीय इंटरमीडिएट कालेज पडरौना, उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पडरौना, उदित नारायण इंटरमीडिएट कालेज पडरौना एवं विद्यालय के अतिरिक्त गांवों में परसादपुर, बंदीछापर में भी वृक्षारोपण कर परिषद के कार्यकर्ताओं ने अभाविप का 73वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर तहसील संयोजक किशन कुशवाहा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक श्रीवास्तव, नगर सोशल मीडिया प्रमुख सुनील गुप्ता, ग्राम प्रधान परसादपुर पंकज कुमार गुप्ता, अविनाश शर्मा, सोनू राज कुशवाहा, प्रांजल यादव, प्रियांजल प्रताप सिंह, प्रशांत, प्रभात सिंह, विशाल सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, विशाल कुमार, राहुल गुप्ता, राजदीप श्रीवास्तव सहित नगर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।