द चेतक न्यूज
पडरौना, कुशीनगर : पेट्रोल और डीजल के मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में विशाल हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत बुद्धवार को कुशीनगर जनपद के पडरौना नगर में रुंगटा पेट्रोल पंप पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जहीरुद्दीन के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान में जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी राजकुमार सिंह, प्रदेश सचिव तथा कुशीनगर के प्रभारी मसूद अंसारी, पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस उपेंद्र प्रताप सिंह, अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जाहिद कुरैशी, अल्ताफ कुरेशी, असलम अंसारी, दिवाकर यादव, देवेंद्र सिंह, छात्र नेता मोहम्मद सैफ, फैयाजुल हक आदि लोग उपस्थित रहे। बुद्धवार की सुबह 10 बजे से लेकर शाम को 4 बजे तक चले इस हस्ताक्षर अभियान में लगभग 800 लोगों ने हस्ताक्षर कर डीजल, पेट्रोल की मूल्यवृद्धि के विरोध में अपना समर्थन दिया।
इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में वृद्धि कर रही है तथा खाद्य वस्तुओं से लेकर अन्य जरूरत के सामानों की महंगाई भी चरम पर है लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही अतः इस जनविरोधी सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस कमेटी लगातार जनहित की लड़ाई लड़ रही है और आज उसी के लिए लोगों से हस्ताक्षर करवा कर उनका समर्थन लिया जा रहा है। प्रदेश सचिव मसूद अंसारी ने कहा कि कांग्रेस आज लगातार लोगों के हक के लिए और सरकार की निरंकुश फैसले के खिलाफ लड़ रही है और सरकार को अपना यह रवैया बदलना होगा वरना जो जनता सरकार बनाना जानती है वही जनता सरकार को उखाड़ कर फेंकना भी जानती है और उत्तर प्रदेश की जनता इनके लगातार गलत फैसलों का खामियाजा भुगत रही है, आज उसी का देन है कि कांग्रेस के साथ जनता खड़े होकर कदम से कदम मिलाकर सरकार का विरोध कर रही है। हम कुशीनगर जनता का आभार व्यक्त करते हैं जो हमारे हर विरोध प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। हस्ताक्षर अभियान के दौरान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद जहीरूद्दीन ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान 14 और 15, 2 दिन कुशीनगर जनपद के सभी पेट्रोल पंपों पर डीजल और पेट्रोल के मूल्य वृद्धि के विरोध में चलाए जाएगा, लोगों का समर्थन लेकर लोगों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का कार्य कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा।