रायबरेली : 16 जुलाई को सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित सीएससी केन्द्रों पर सीएससी दिवस का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया गया। सीएससी दिवस के उपलक्ष्य में सीएससी केन्द्रों पर विभिन्न सेवाओं के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया गया। जिला रायबरेली जिला प्रबन्धक अभय शंकर दुबे ने बताया कि सीएससी दिवस के तत्वावधान में जिले में जिलाधिकारी एवं सभी वरिष्ठ अधिकारियों की से मुलाकात कर बधाई दी गई एवं जिले में चल रहे सभी लाभकारी योजनाओं के प्रगति की चर्चा की गई।
सीएससी जिला प्रबन्धक ने बताया कि सीएससी दिवस कार्यक्रम के क्रम में आम जनमानस को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति जागरूक करने हेतु बाइक रैली का आयोजन जिले के दरियापुर चौराहे से जिला प्रबंधक के द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया।
इसी क्रम में सीएससी डिस्ट्रिक्ट सोसायटी के सचिव बृजेश सिंह ने बताया कि सीएससी केन्द्रों पर आम जनमानस एवं गणमान्य के उपस्थिति में मिष्टान वितरण कर सभी प्रमुख सेवाओं के प्रति जागरूक करते हुए आम जनमानस को NPS, प्रधानमंत्री फसल बीमा, टेली लॉ, तेली मेडिसिन, कोरोना टीकाकरण का पंजीकरण, बिजली बिल, किसान पंजीकरण, इफको उर्वरक, सीएससी ग्रामीण ई स्टोर आदि का लाभ दिया गया।
इस अवसर पर ग्रामीण नागरिक व जनसेवा केंद्र संचालक शैलेश यादव, अश्वनी कुमार, शिवकरन, अखिलेश, रोहित पांडेय, मीना, रेखा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।