आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : समाजवादी पार्टी की नींव और छोटे लोहिया के नाम से विख्यात स्व जनेश्वर मिश्र की जयंती के अवसर पर कुशीनगर जिले में समाजवादी प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष जय त्रिपाठी ने घोरघटिया स्थित अपने कैम्प कार्यालय से साइकिल रैली की शुरुआत की, इस साईकिल रैली के द्वारा समाजवादियों ने सरकार को अपनी ताकत का एहसास भी कराया तथा यह संदेश देने का प्रयास किया कि अगली सरकार समाजवादी पार्टी की बनने जा रही है।
सर्वप्रथम उन्होंने जनेश्वर मिश्र के चित्र पर पुष्पार्चन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की उसके बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वाहन पर होने वाले साइकिल यात्रा की शुरुआत की। समाजवादी प्रबुद्ध सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय के दिशा निर्देश पर सपा प्रबुद्ध सभा कुशीनगर जिलाध्यक्ष जय त्रिपाठी उर्फ बाबा के सफल नेतृत्व में सपा प्रबुद्ध वर्ग के साथियों द्वारा सफल साईकिल रैली निकाली गई। इस साइकिल रैली का आयोजन राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश में तेजी से बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, पेट्रोल व डीजल के दामो में वृद्धि तथा अन्य तमाम समस्याओं के विरोध में किया गया था।
साईकिल रैली का शुभारम्भ पडरौना विधान सभा के ग्राम घोरघटिया के प्रधान डॉ कमलेश गुप्ता द्वारा झंडी दिखाकर किया गया, यह साइकिल रैली घोरघटिया से खरगवलिया, कठकुइया स्टेशन रोड से होते हुए सेमरा, चकिया, बेलवा, सरया, गांगरानी, सहज्वलिया, बेलवानिया, बड़गांव होते हुए कुबेरस्थान में सम्पन्न हुई। इस साईकिल रैली में लगभग 10 किलोमीटर तक समाजवादी प्रबुद्ध सभा के कार्यकर्ताओं ने साइकिल चलायी।
इस दौरान साइकिल रैली में मुकेश यादव , अरविंद मिश्र, गौतम यादव, मोसाहब अंसारी, राजू पांडेय, विकास सिंह, पिंटू यादव पहलवान, टुन्नू यादव, विशाल यादव, राजू द्विवेदी, प्रेमसागर खरवार, शमसाद अली, अमित सिंह, अरुण यादव, विशाल यादव, प्रदीप पासवान, अभय मिश्र, नवीन तिवारी, शिवम यादव, अमन सिंह, फारूक अली, नईम, मुन्नू, मिट्ठू, गुड्डन खरवार, सावन राज, गफार अली, रजनीश मिश्र, प्रभु पांडेय, आलोक तिवारी सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।