आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
गोरखपुर : रविवार की शाम उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में तैनात 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला यूपी सरकार ने कर दिया, अब इन जिलों में नए एसएसपी और एसपी तैनात किए गए हैं, आईपीएस स्थानांतरण की सूची में गोरखपुर का नाम भी शामिल है और बलिया के एसपी रहे विपिन टाडा को गोरखपुर का नया एसएसपी बनाया गया है।
जानिए कौन हैं गोरखपुर के नए पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा
2012 बैच के आईपीएस अधिकारी विपिन टाडा मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर जिले के रहने वाले हैं, विपिन टाडा ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है। इनके पिता मच्छी राम पेशे से वकील हैं, विपिन टाडा मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर और पूर्व मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री सतपाल सिंह के दामाद हैं।
विपिन टाडा का नाम से खौफ खाते हैं अपराधी
आईपीएस विपिन टाडा अपने सख़्त रवैए के लिए जाने जाते हैं, अपनी काम और जिम्मेदारी को लेकर वह ट्रेनिंग के दौरान से ही काफी गम्भीर रहे हैं।
विपिन टाडा आजम खान के गृह जनपद रामपुर के भी कप्तान रहे हैं और उस दौरान उन्होंने एक व्यापारी के अपहरण मामले का कुछ ही दिनों खुलासा कर दिया था जिसके बाद उनकी काफी तारीफफ हुई थी और उसी दौरान वह सुर्खियों में आए थे।
डा. विपिन टाडा ईनामी बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजने और जिले में कानून व्यवस्था कायम रखने के उत्कृष्ट कार्याें के लिए सम्मानित भी किए जा चुके हैं।
आईपीएस बनने से पहले चिकित्साधिकारी रह चुके हैं विपिन टाडा
गोरखपुर के नए पुलिस कप्तान विपिन टाडा ने अपनी बेसिक शिक्षा गांव के छोटे से स्कूल में हासिल की, वह रोज साइकिल से स्कूल जाते थे। सातवीं कक्षा में उनके अच्छे नंबर आए तो परिजनों ने आठवीं के बजाए सीधे नौवीं क्लास में एडमिशन करवा दिया लेकिन हाईस्कूल की परीक्षा में उनके मात्र 56 प्रतिशत अंक आए, इसके बाद उन्होंने मेहनत की और इंटर में उन्हें 62 फीसदी अंक प्राप्त हुए। विपिन टाडा का लक्ष्य डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना था और उन्होंने इसके लिए उन्होंने पूरी लगन से पढ़ाई की, तथा पहले ही प्रयास में वर्ष 2002 में एमबीबीएस के लिए सलेक्ट हो गए, इसकी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह राजस्थान के एक गांव में सरकारी अस्पताल में चिकित्साधिकारी बन गए तथा वहां आठ महीने तक अपनी सेवा दी लेकिन इस दौरान उन्हें लगा कि डॉक्टर बनकर सिर्फ कुछ लोगों की सेवा की जा सकती है, लेकिन सिविल सेवा में रहकर बहुत से लोगों की सेवा का मौका मिलता है तब इसके बाद उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी शुरू की और वर्ष 2011 में कड़ी मेहनत की बदौलत उनका चयन भारतीय पुलिस सेवा में हो गया।
खेल के शौकीन हैं आईपीएस डॉक्टर विपिन टाडा
गोरखपुर के नवागत पुलिस अधीक्षकविपिन टाडा को खेलों में काफी रुचि है, उन्हें साइकिलिंग का बहुत शौक़ है तथा उनकी तैनाती जहां भी हुई वह वहां शाम को अक्सर साइकिलिंग करते देखे गए हैं।