आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और शिक्षक वहां के देवता होते हैं लेकिन जब एक स्कूल का प्रबन्धक ही अपने विद्यालय की शिक्षिका के ऊपर गालियों की बौछार करने लगे तो फिर वहां के बच्चों में वह संस्कार कैसे दे सकता है…? जब स्कूल का प्रबन्धक ही गालीबाज निकल जाए तो फिर उस विद्यालय के बच्चों के अंदर संस्कार कौन भरेगा..? जी हां! हम बात कर रहे हैं कुशीनगर जिले में स्थित एक प्रसिद्ध प्राइवेट स्कूल गीता इंटरनेशनल स्कूल की जहां के प्रबंधक का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की एक महिला शिक्षिका द्वारा अपना बकाया तनख्वाह मांगने पर स्कूल के प्रबंधक उस महिला पर गालियों की बौछार कर रहे हैं और गालियां भी ऐसी जिसको सुनकर दांत खट्टे हो जाएं…. आप सोच सकते हैं कि एक शिक्षक जब महिला को इतनी गन्दी गालियों से नवाज रहा है तो फिर वह बच्चों को क्या पढ़ाता होगा..?
मामला कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थानाक्षेत्र में स्थित गीता इंटरनेशनल स्कूल का है जो कि रविंद्रनगर धुस के पास स्थित है, इस स्कूल की एक महिला कर्मचारी ने पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को प्रार्थना पत्र देकर यह कहा है कि गीता इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक ओपी गुप्ता के यहां वह बीते वर्ष 2020 में 15 सितंबर से पीआरओ के पद पर कार्यरत है लेकिन 21 मई 2021 को अचानक बिना बताए उसे स्कूल से निकाल देने का मैसेज उसके मोबाइल पर आया कि उसे स्कूल से निकाल दिया गया है, इसकी जानकारी होने पर जब उसने बीते 12 अगस्त को स्कूल के प्रबन्धल ओपी गुप्ता के मोबाइल नम्बर 9452719698 पर फोन कर अपनी बकाया 39000 रुपया सैलरी के बारे में पूछा तो अचानक प्रबंधक ओपी गुप्ता गालियों की बौछार करने लगे। पीड़िता ने लिखा है कि उसके लाख पूछने पर कि आखिर इतना अपशब्द क्यों बोल रहे हैं बिना कुछ कहे लगातार अपशब्दों का इस्तेमाल करते रहे और गालियां देते रहे। विद्यालय प्रबन्धक ओपी गुप्ता द्वारा अभद्रता करने पर महिला ने पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल को शिकायती पत्र देकर गीता इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक ओपी गुप्ता पर कार्यवाही की मांग की है।
महिला ने शारीरिक शोषण का भी लगाया है आरोप
शिकायती पत्र में महिला ने विद्यालय के प्रबंधक ओपी गुप्ता पर शारीरिक शोषण का भी आरोप लगाया है, उसने शिकायती पत्र में लिखा है कि विद्यालय के एमडी ओपी गुप्ता कई बार उसे अलग अलग जगहों पर छूते थे जिसका विरोध करने पर वह स्कूल से निकालने की धमकी देते थे तथा महिला शिक्षक ने यह भी बताया कि कई बार ओपी गुप्ता ने हमबिस्तर होने का भी दबाव बनाया और मना करने यह धमकी देते थे कि मेरे स्कूल में काम करना है तो मेरे साथ हमबिस्तर होना पड़ेगा नहीं तो स्कूल से निकाल दी जाओगी।
अब सोचने वाली बात यह यह है कि एक स्कूल के प्रबंधक की इतनी गिरी हुई सोच हो सकती है यह तो सोचने में भी शर्म आती है। एक स्कूल का प्रबन्धक किसी महिला के साथ इतनी नीच हरकत करेगा तो गिर उस विद्यालय के बच्चों को क्या शिक्षा मिलेगी…?
विद्यालय के प्रबन्धक ओपी गुप्ता के खिलाफ महिला ने शिकायती पत्र सौंप दिया है अब देखते हैं कि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर आरोपी विद्यालय प्रबन्धक के खिलाफ क्या कार्यवाही करते हैं…?
इस मामले के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने बताया कि इस मामले की जांच सीओ सदर सन्दीप वर्मा को सौंपी गयी है, जांच के बाद सम्बन्धित के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।