बैठक दौरान पत्रकार उत्पीड़न सहित अन्य मामलों का लिया गया संज्ञान
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : पत्रकारों की जिला स्थायी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने की।
बैठक में पत्रकारों की स्थायी समिति की पूर्व बैठक के कार्यवृत्ति की समीक्षा भी की गई। 2020 में पत्रकारों के उत्पीड़न संबंधित मामलों पर जिलाधिकारी ने समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने मृतक पत्रकार राधेश्याम शर्मा निवासी सिकटिया थाना, कोतवाली हाटा, कुशीनगर के हत्या प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश के क्रम में संयुक्त मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा से अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें इस संदर्भ में शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। हाटा तहसील के दैनिक जागरण के पत्रकार बृजेश शुक्ल के पुत्र पर जानलेवा हमला हुआ और उसकी मौत भी हो गई इस संदर्भ में पुलिस कप्तान श्री सचिंद्र पटेल ने इस मुद्दे पर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उक्त बैठक में पत्रकारों ने बताया कि प्रेस का पुलिस प्रशासन के साथ हमेशा सहयोग रहा है । उन्होंने बताया कि हम रचनात्मक सहयोग करते हैं विध्वंसक सहयोग नहीं। उक्त बैठक में पत्रकारों ने कई सारे मुद्दे उठाए जिसमें सोशल मीडिया के पत्रकारों की बाढ़, फर्जी पत्रकारों की समस्या, टोल टैक्स को पत्रकारों के लिए नि:शुल्क करने की बात तथा कुछ पत्रकारों के उत्पीड़न संबंधी मामले एवं सूचना संकुल भवन के लिए भूमि आवंटित करने संबंधी मांग की भी चर्चा की गई । जिलाधिकारी ने उक्त सभी मुद्दों को संज्ञान में लेते हुए भूमि आवंटन की कार्यवाही को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। पत्रकारों ने टोल टैक्स पर निशुल्क आवाजाही के लिए जिलाधिकारी से व्यक्तिगत रूप से पहल करने की सिफारिश की, जिलाधिकारी ने इस संदर्भ को भी संज्ञान में लेने का आश्वासन दिया। पत्रकारों ने पुलिस कप्तान से बात करते हुए कहा कि सभी पत्रकारों का उचित सम्मान होना चाहिए, उनके बैठने की व्यवस्था सभी कार्यालयों में होनी चाहिए, चाहे किसी भी थाने कोतवाली का हो किसी भी जगह पर पत्रकार यदि अपना परिचय दें तो उन्हें उचित सम्मान प्राप्त होना ही चाहिए। उक्त बैठक में पत्रकारों की सूची का भी मुद्दा उठा और पत्रकारों की तरफ से भी इस संदर्भ में गाइडलाइन जारी करने के निर्देश दिए गए। पुलिस कप्तान ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा होगी उनका उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा , तथा पत्रकारों से मिलने के लिए 1:00 से 2:00 बजे तक का समय निर्धारित किया है और उन्होंने अपना नंबर 7467000666 देते हुए कहा कि इस पर आप व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी समस्याओं को रख सकते हैं। आपकी समस्याएं सुनी जाएगी और उस पर आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी।
उक्त बैठक में प्रेस लिखी गाड़ीयों की भी चर्चा हुई। कई सारे लोग अपनी गाड़ियों पर प्रेस लिखकर उसका दुरुपयोग करते हैं और अपने आप को पत्रकार बता कर उसका दुरुपयोग करते हैं ।
बैठक में पुलिस कप्तान सचिन्द्र पटेल ने आश्वासन दिया कि किसी के ऊपर गलत कार्यवाही नहीं होगी और जो गलत करेगा उसे बख्शा भी नहीं जाएगा, बैठक में एक पत्रकार के कोरोनावायरस से मृत्यु का भी मुद्दा उठा इस पर भी जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि एक आवेदन दे दिया जाए आवेदन पर विचार किया जाएगा । पत्रकार लोगों के द्वारा बैठक के अंत में जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली तथा जिला सूचना कार्यालय की कार्यप्रणाली की भी सराहना की गई ।
उक्त बैठक में समिति के सदस्य सुभाषचंद्र श्रीवास्तव, मिथिलेश्वर पांडेय, राजेश दुबे (राजू), अभय मिश्रा, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।