
द चेतक न्यूज
गोरखपुर : अध्यापक बनने के लिए एक महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम डीएलएड के 2019 बैच के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा नवंबर में करवा ली गई थी , परंतु तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा कोविड़ की की दूसरी लहर के चलते स्थगित थी , जिसके संदर्भ में लगातार प्रदेश डीएलएड प्रशिक्षुओं का संघर्ष चल रहा था आज अंततः चार से पांच महीनों के संघर्ष के पश्चात डीएलएड 2019 बैच के प्रशिक्षु को प्रमोट के संदर्भ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया जिससे समस्त डीएलएड 2019 बैच प्रशिक्षुओ की खुशी की लहर उनके चेहरा पर साफ देखी जा सकती । इस तरह डीएलएड 2019 के प्रशिक्षुओं को प्रमोट किए जाने से तथा चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा सितंबर तृतीय सप्ताह में कराए जाने के आदेश के साथ आगामी शिक्षक भर्ती में सम्मिलित होने की शत-प्रतिशत संभावना हो गई जिससे कि जल्दी इस सत्र के प्रशिक्षओ के डी एल एड पाठ्यक्रम करने के उनके मुख्य उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत होने के सपने को बल मिला।


सरकार द्वारा जारी हुई अधिसूचना से प्रदेश के समस्त प्रशिक्षुओं तथा प्रमोट के संबंध संदर्भ में जारी संघर्ष के एक महत्वपूर्ण सदस्य डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा 2019 उत्तर प्रदेश रजिस्टर्ड के प्रदेश मंत्री हरिओम त्रिपाठी ने बड़े हर्षोल्लास के साथ इस निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि आज 4-5 महीनो का संघर्ष आज सफल हुआ, मोर्चा के प्रदेश मंत्री ने समस्त प्रशिक्षुओं, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रविकांत द्विवेदी, महासचिव शिवांग पाण्डेय, महामंत्री चिरंजीव त्रिपाठी , प्रदेश प्रवक्ता शिवम त्रिपाठी , गोरखपुर मंडल अध्यक्ष सुमित सिंह यादव, अरुणेंद्र कुशवाहा तथा अन्य सभी संगठन साथियों का संघर्ष में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया। इस खुशी के मौके पर राजू ,आदित्य द्विवेदी, संजीत, दीपक, अनुराधा, प्रिया, आदि प्रशिक्षुओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान प्रदेश मंत्री हरिओम त्रिपाठी का कहना है कि शासनादेश से बैक प्रशिक्षु परेशान बिलकुल न हों वह सभी भी आगामी शिक्षक भर्ती में शामिल होंगे।