
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले में चल रहा गीता इंटरनेशनल स्कूल के गालीबाज प्रबंधक ओपी गुप्ता और महिला शिक्षक अंजुम आरा के मामले में सीओ सदर सन्दीप वर्मा के बाद एडिशनल एसपी कुशीनगर ने भी आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दे दिए हैं, यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक ने रेडियो प्रज्ञा के कार्यालय में फोन पर जनता के सवालों के जवाब देते हुए दी। अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह मंगलवार को पडरौना नगर में स्थित रेडियो प्रज्ञा के कार्यालय में जनता के सवालों से जुड़े हुए जवाब दे रहे थे, इस दौरान पत्रकार आदित्य दीक्षित के इस मामले के संबंध में सवाल पर उन्होंने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं, शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी, उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़िता के बयान तथा मेडिकल के आधार पर मुकदमे में धारा 376 जोड़ दिया गया है, अब आरोपी किसी भी हाल में बच नहीं पाएगा उसे जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विदित हो कि बीते सोमवार 16 अगस्त को गीता इंटरनेशनल स्कूल के प्रबन्धक ओपी गुप्ता का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपने स्कूल की एक पूर्व शिक्षिका के ऊपर लगातार गालियों की बौछार कर रहा था। इस मामले में पीड़िता अंजुम आरा ने पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी थी, जिसके बाद इस मामले में आरोपी प्रबन्धक के खिलाफ कार्यवाही के लिए पूर्व छात्रसंघ महामंत्री मोहम्मद आजम के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन भी किया था तब जाकर आरोपी प्रबन्धक ओपी गुप्ता के खिलाफ कुबेरस्थान थाने में धारा 354, 504 तथा 506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।
इस मामले में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, पूर्व सांसद बालेश्वर यादव तथा बंटी राव ने भी आरोपी प्रबन्धक के खिलाफ कार्यवाही तथा उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया था और साथ ही प्रशासन को यह अल्टीमेटम भी दिया है कि अगर एक सप्ताह के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन किया जाएगा।
इस हाईप्रोफाइल मामले में अपर पुलिस अधीक्षक के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी होने के बयान के बाद पीड़िता को न्याय मिलने की आस नजर आने लगी है। पीड़िता का कहना है कि एएसपी द्वारा शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद अब मुझे लगता है कि न्याय मिल जाएगा।
गिरफ्तारी के सवाल पर कहा था सीओ सदर ने…
सीओ सदर ने स्कूल प्रबन्धक की गिरफ्तारी होने के सवाल पर कहा था कि आरोपी प्रबन्धक की गिरफ्तारी अवश्य होगी क्योंकि उसने एक महिला के साथ जो अभद्रता की है वह सजा के योग्य है और विद्यालय प्रबन्धक की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर उन्हें गिरफ्तारी का निर्देश दे दिया गया है, जल्द ही आरोपी प्रबधंक की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।