
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, यहां जिले में एक मदरसे में अवैध शराब का कारखाना चलता मिला, जिसे पुलिस तथा आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करके ध्वस्त कर मदरसे के प्रबन्धक को हिरासत में ले लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग तथा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि रामकोला थाना क्षेत्र के सपहा गांव में काफी दिनों से बन्द चल रहे एक मदरसे में अवैध शराब का कारखाना चल रहा है। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पँहुची आबकारी विभाग तथा पुलिस की टीम के संयुक्त छापेमारी में रामकोला थानाक्षेत्र के सपहा गांव में बंद पड़े मदरसा इरशादुल अरबिया मदरसा में अवैध शराब का कारखाना चलता मिला, छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग तथा पुलिस ने 120 लीटर स्प्रिट तथा शराब पैक करने का सामान बरामद किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मदरसा के प्रबन्धक इरशाद अहमद को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके बाद आसपास के कई घरों में भी अवैध शराब के होने की जानकारी पर छापेमारी की। पुलिस को मदरसे में छापेमारी के दौरान 120 लीटर स्प्रिट, रैपर, ढक्कन तथा खाली शीशियां और एक बोलेरो गाड़ी मिली जिसे पुलिस ने अपने हिरासत में लिया। पुलिस तथा आबकारी विभाग ने सूचना के आधार पर मदरसे के पास गांव में स्थित दो अन्य घरों में भी छापा मारा, घरों में छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग और पुलिस को शराब पैक करने का सामान व अवैध स्प्रिट बरामद हुई। इस मामले में मदरसे के प्रबन्धक इरशाद अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा एक अन्य आरोपी ज्ञानचंद यादव फरार चल रहा है।

इस सम्बन्ध में रामकोला थानाध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक सरिता सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि उक्त मदरसे में अवैध देशी शराब के पैकिंग करने की सूचना मिली थी, सूचना मिलने पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बुद्धवार को रामकोला थानाक्षेत्र के सपहा गांव में स्थित एक बन्द मदरसे तथा दो अन्य घरों में छापेमारी की कार्यवाही की गयी, वहां से रैक्टिफाइड स्प्रिट तथा अन्य शराब पैकिंग के समान मिले हैं, बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस छापेमारी की कार्यवाही के दौरान आबकारी निरीक्षक सरिता सिंह, निरीक्षक सत्येंद्र प्रताप, अनिल सिंह, रामकोला थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह, क्राइम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।