कुशीनगर : यूथ कांग्रेस कुशीनगर द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा एनएमपी के तहत 13 क्षेत्रों के निजीकरण के विरोध में आज कुशीनगर जिले में विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान यूथ कांग्रेस कुशीनगर के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जहिरूद्दीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) के तहत 13 क्षेत्रों का निजीकरण किया है। यह रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों को सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों से लेकर शिपिंग बंदरगाहों तक निजी व्यवसायियों को बेचने की योजना बनाई जा रही है।
यह मुद्दा बहुत संवेदनशील और गंभीर है । इसका हर कीमत पर विरोध किए जाने की जरूरत है। श्री राहुल गांधी जी ने 24 अगस्त 2021 को प्रेस कांफ्रेंस में पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि कांग्रेस हमारे देश की कीमती संपत्ति की बिक्री नहीं होने देगी। जिसके विरोध में युवा कांग्रेस कुशीनगर जिला कांग्रेस कार्यालय राज दरबार से सुभाष चौक तक विरोध प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष जाहिद कुरैशी, ब्लॉक उपाध्यक्ष सनी शर्मा, जिला महासचिव सकीम अंसारी, अब्दुल हमीद, इरशाद अंसारी, इनायत अली, सुनील यादव, सलाहुद्दीन फैयाज, उल हक, सुनील कुशवाहा, नसीर आलम, सूरज, अनिल यादव, उपेंद्र प्रताप सिंह सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।