आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने का मामला सार्वजनिक होने पर जिले में हड़कम्प मच गया। इतना ही नहीं सोमवार की रात में अपनी पत्नी तथा बच्चों की हत्या करने के बाद जब हत्यारे पति ने थाने पहुंचकर कहा कि मैं अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी है गिरफ्तार कर लिया है तो थाने में उपस्थित पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के भलुही गांव निवासी संजय ने सोमवार की बीती रात अपनी पत्नी और दो बच्चों की सोते समय निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या कर दी। सुबह इस घटना की जानकारी मिलने पर गांव में हड़कम्प मच गया, इतना ही नहीं हत्या करने के बाद संजय कहीं भागा नहीं बल्कि पैदल चलकर थाने पँहुचा और वहां पँहुचकर कहा कि मैंने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी है, मुझे गिरफ्तार कर लीजिये। यह देखकर तुर्कपट्टी थानाध्यक्ष ने मामले का पता लगाकर उसे हिरासत में ले लिया तथा घटनास्थल पर पँहुचकर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया।
इस मामले में पड़ोसियों से मिली जानकारी के मुताबिक भलुही निवासी राजेश गुप्ता पुत्र चुन्नू गुप्ता चंडीगढ़ में रहकर किसी कम्पनी में काम करता था लेकिन कुछ महीनों पूर्व अपनी माँ के निधन पर घर आ गया और फिर वापस नहीं गया। राजेश तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था, वह अपनी पत्नी निक्की, बेटे शिवम (7 वर्ष) तथा आयुष (3 वर्ष) के साथ अलग रहता था। ग्रामीणों की मानें तो हर घर में होने वाली नोंकझोंक की तरह इनलोगों में भी नोंकझोंक होती रहती थी लेकिन किसी को उम्मीद नहीं थी कि मामला इतना बढ़ जाएगा कि राजेश अपने परिवार की हत्या कर देगा।
पड़ोसियों के अनुसार प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी राजेश तथा उसके परिवार वाले खाना खाकर सोने गए और रात में राजेश ने हंसिये से पहले अपनी पत्नी और फिर मासूम बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद गांव से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित तुर्कपट्टी थाने पर पैदल चलकर पँहुचा और वहां जाकर अपने परिवार की हत्या करने की बात कहकर अपना जुर्म कबूल कर लिया।
ग्रामीणों के अनुसार गांववालों को घटना की जानकारी तब हुई जब पुलिस उसे अपने साथ लेकर उसे घर पँहुची, पुलिस के साथ घर के अंदर गए लोग कमरे के अंदर का नजारा देखकर लोगों की रूह कांप गयी, अंदर बिस्तर पर मासूम बच्चों तथा उसकी पत्नी निक्की की लाश पड़ी हुई थी।
घटना स्थल से पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया तथा आरोपी राजेश को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही में जुट गयी।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी आनन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना क्यों हुई ? राजेश ने यह हत्या क्यों कि इसकी जांच की जा रही है।
घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि पत्नी हमेशा उसको ताना मारती थी इसी से आजिज आकर उसने यह कदम उठाया है, इस मामले में मृतका के भाई के तरफ से हत्या का अभियोग दर्ज कराया गया है, आगे मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा….जानने के लिए.. देखिये वीडियो