
बीते 13 अगस्त को ही हुआ था कुशीनगर के 5 बोरिंग टेक्नीशियनों का स्थानांतरण
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : कर्मचारी नियमावली के मुताबिक कोई भी कर्मचारी या अधिकारी एक जिले में यजे एक स्थान पर 3 वर्ष से अधिक समय तक तैनात नहीं रह सकता तो वहीं कुशीनगर जिले में बीते 18 वर्षों से कुछ कर्मचारी तैनात हैं लेकिन उनके ऊपर किसी की नजर नहीं जाती, यूं तो जिले के लगभग सभी विभागों के वर्षों से कर्मचारियों की तैनाती है और उनका स्थानांतरण आजतक हुआ ही नहीं लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं लघु सिंचाई विभाग के बोरिंग टेक्नीशियनों की, कुशीनगर जिले में तैनात 5 बोरिंग टेक्नीशियन ऐसे हैं जो वर्षों से यहां तैनात हैं और अभी हाल ही में हुए उनके स्थानांतरण के बावजूद भी यहां से जाने का नाम नहीं ले रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया, इसी के अंतर्गत लघु सिंचाई विभाग में भी शासन ने कर्मचारियों का स्थानांतरण किया, जिसमें कुशीनगर में तैनात 5 बोरिंग टेक्नीशियनों का नाम भी शामिल था, इन पांचों बोरिंग टेक्नीशियनों का ट्रांसफर बीते 13 अगस्त को ही होने के बावजूद भी यह यहां से जाने का नाम नहीं ले रहे हैं।
बताते चलें कि बीते 13 अगस्त को हुए स्थानांतरण आदेश में यह साफ लिखा हुआ है कि स्थानांतरित हुए कर्मचारी एक सप्ताह के भीतर अपने नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करे, अगर कर्मचारी द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है तो कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के नियम 27 के थर उसके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी तथा साथ में ही सम्बन्धित अधिकारी जो उसे उक्त तैनाती स्थल से कार्यमुक्त न करने वाले अधिकारी पर भी कार्यवाही की जाएगी।
अब देखना यह है कि अंगद की तरह कुशीनगर जिले में लघु सिंचाई विभाग में अपना पैर जमाये इन बोरिंग टेक्नीशियनों के ऊपर शासन के निर्देशों की अवहेलना करने के सम्बन्ध में विभाग क्या कार्यवाही करता है..?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये टेक्नीशियन यहां पर बने रहने के लिए आने अधिकारियों को चढ़ावा भी चढ़ा रहे हैं जिसकी देन है कि बीते 13 अगस्त को ही उनका स्थानांतरण होने के बावजूद भी यह पांचों बोरिंग टेक्नीशियन कुशीनगर में अंगद की तरह पांव जमाये हुए हैं।
बोरिंग टेक्नीशियन विजय सिंह का स्थानान्तरण होने के बावजूद भी उनके यहां से न जाने के सम्बन्ध में विशुनपुरा विकासखंड अन्तर्गत नरचोचवा गांव के नौकटोला निवासी रमाकांत चौहान ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करके बोरिंग टेक्नीशियन के स्थानांतरण में हो रही देरी पर कार्यवाही करने की मांग की है, उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है कि बोरिंग टेक्नीशियन विजय सिंह का स्थानांतरण करना जनहित में नितांत आवश्यक है।
इस सम्बन्ध में लघु सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता पंकज यादव तथा एससी रमाकांत तिवारी से बात करने की कोशिश की गयी लेकिन कई बार फोन करने के बाद भी इन दोनों अधिकारियों का फोन नहीं रिसीव हुआ।