आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
ग्राम प्रधान की हत्या करने कुशीनगर के रामकोला थानाक्षेत्र में आया था शूटर विकास
कुशीनगर : जिले की रामकोला पुलिस और स्वाट टीम ने शनिवार की भोर में रामकोला थानाक्षेत्र में मुठभेड़ के बाद शहाबुद्दीन गैंग के शूटर को गिरफ्तार कर लिया। यह शूटर स्थानीय थानाक्षेत्र के एक गांव के ग्राम प्रधान की हत्या करने के लिए यहां आया हुआ था। इस मुठभेड़ में स्वाट टीम का एक सिपाही घायल हो गया, वहीं पुलिस की जबाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली और वह भी घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के बाहुबली सांसद रहे शहाबुद्दीन के गैंग का एक शूटर कुशीनगर जिले के रामकोला थानाक्षेत्र के खैरहवां गांव के ग्राम प्रधान की हत्या करने की सुपारी लेकर आया था लेकिन शुक्रवार की देर रात ही पुलिस के साथ हुई उसकी मुठभेड़ हो गयी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस को दिए गए अपने बयान में यह बतायी। पुलिस को दिए गए अपने बयान में यह बताया कि वह बस्ती जिले का रहने वाला विकास सिंह है जो कि शहाबुद्दीन का शॉर्प शूटर है, वह रामकोला थानाक्षेत्र केे खैरटवा ग्राम प्रधान से पंचायत चुनाव में हारे एक प्रत्याशी से उसकी हत्या की सुपारी लेकर शुक्रवार की देर रात बाइक से ग्राम प्रधान की हत्या करने आया था।

इस मामले की जानकारी मुखबिर के द्वारा स्वॉट टीम और रामकोला थाने के एसओ को हुई तो रात में घेराबंदी कर उसे रोकने का प्रयास किया गया, इस दौरान पुलिस को देखकर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, फायरिंग में स्वॉट टीम में रणजीत नाम का एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में शूटर के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया, तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए भेजा।

पुलिसिया पूछताछ में शूटर विकास ने बताया कि वह बस्ती जिले के लालगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत पिपरपाती गांव का रहने वाला है और बिहार प्रान्त के सहाबुद्दीन गैंग का शार्प शूटर हैं जो रामकोला थानाक्षेत्र के खैरटवा निवासी गणेश तिवारी के बुलाने पर वर्तमान ग्राम प्रधान रामसेवक कुशवाहा से चुनावी रंजिश के कारण दी गयी सुपारी के कारण बाइक से हत्या करने आया था। पुलिस ने विकास के पास से एक 32 बोर की पिस्टल, एक 315 बोर का कट्टा और बाइक बरामद की हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शूटर विकास के बयान के आधार पर पुलिस ने शूटर को बुलाने वाले पूर्व ग्रामप्रधान प्रत्याशी गणेश तिवारी को भी हिरासत में ले लिया है, वहीं घायल विकास को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया और वहां से चिकित्सको ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया जहाँ उसका पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा हैं ।