
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों, छात्राओं को वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन के नाम पर विद्यालयों में हो रही अवैध वसूली की जानकारी होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जिले के लक्ष्मीपुर में स्थित एपी महाविद्यालय में पंहुचकर जमकर बवाल काटा तथा सभी छात्रों, छात्राओं का पैसा वापस कराते हुए उन्हें मुफ्त स्मार्टफोन वितरित कराया।
मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जिले के लक्ष्मीपुर में स्थित एपी महाविद्यालय में छात्रों, छात्राओं से स्मार्टफोन के नाम पर 1000 रुपये की अवैध वसूली का मामला सामने आया था, जिसकी जानकारी होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दुदही इकाई के नेतृत्त्व में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मीपुर में स्थित ए०पी० महाविद्यालय में पंहुचकर कॉलेज प्रशासन द्वारा स्मार्टफोन के नाम पर अवैध वसूली पर संगठन द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए सभी बच्चों को स्मार्टफोन वितरण कराया गया तथा साथ ही अवैध रूप से लिया गया 1000 रुपए वापस कराया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांत के कुशीनगर जिले के दुदही नगर इकाई व पड़रौना नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि ए० पी० महाविद्यालय लक्ष्मीपुर में स्मार्टफोन के नाम पर 1000 रुपया अवैध वसूली की जा रही थी तथा जो बच्चे पैसा नहीं दे रहे थे उन्हें उस महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों को फेल करने एवं स्मार्टफोन ना देने की धमकी दी जा रही थी। इस दौरान संगठन के जिला आंदोलन प्रमुख सोनू राज कुशवाहा ने कहा कि अगर यह अवैध वसूली की रोकथाम नहीं की जाती है तो परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा, विद्यार्थी परिषद द्वारा किए गए हंगामे के बाद कालेज के प्रबंधक द्वारा अपनी ग़लती को मानते हुए उन बच्चों को पैसा वापस कराया साथ ही मुफ्त में स्मार्टफोन वितरण कराया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला आंदोलन प्रमुख सोनू राज कुशवाहा, छात्र नेता किशन कुशवाहा, जिला सोशल मीडिया प्रमुख राजन वर्मा जी, छात्र नेता अभिषेक श्रीवास्तव, धवन जायसवाल, राहुल गुप्ता, सत्यम कसेरा, रितेश मिश्रा गोलू , रामप्रताप इत्यादि कार्यकर्ता व महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।