आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : शराब और पशु तस्करों के साथ खाने पीने की तस्वीर वायरल होने तथा सहज जन सेवा केंद्र पर हुई लूट के मामले में लापरवाही बरतने पर कुशीनगर एसपी धवल जायसवाल ने कसया थाने कुशीनगर पुलिस चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज सहित सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने यह बड़ी कार्यवाही की, कप्तान के इस बड़ी कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल ने सोमवार की देर शाम कुशीनगर पुलिस चौकी इंचार्ज शर्मा सिंह यादव सहित 14 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया, इसके अलावा उन्होंने अहिरौली बाजार थाने में तैनात दारोगा कन्हैया लाल को भी अनुशासनहीनता बरतने पर निलंबित किया है। इस सम्बन्ध में एसपी धवल जायसवाल ने कहा कि दायित्व के प्रति लापरवाह तथा अनैतिक कार्यों में लिप्त पुलिसकर्मी किसी भी दशा में नहीं बख्शे जाएंगे।
कुशीनगर पुलिस चौकी के इंचार्ज के अलावा वहां तैनात दारोगा देव भाष्कर तिवारी, हेड कांस्टेबल राम प्रकाश राय, हेमंत शुक्ल, अशोक कुमार, कांस्टेबल संजय कुमार, नीरज सिंह यादव, संदीप कुमार, धनंजय रावत, सखाराम यादव, अवधेश यादव, मानवेंद्र चंद, विजय कुमार, बृजेश यादव को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं अहिरौली बाजार थाने में तैनात दारोगा कन्हैया लाल बिना सूचना अनुपस्थित रहने को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
चौकी इंचार्ज के साथ पशु और शराब तस्करों के बैठकी की वायरल हुई थी तस्वीर
बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें कुशीनगर पुलिस चौकी इंचार्ज शराब और पशु तस्करों के साथ बैठकी करते नजर आ रहे हैं, वायरल तस्वीर में चौकी इंचार्ज व चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी इस व्यक्ति के साथ खाते-पीते नजर आ रहे हैं। पुलिस कप्तान द्वारा किये गए इस बड़ी कार्यवाही से क्षेत्र में चर्चा है कि उसी तस्वीर के के कारण यह कार्यवाही हुई है क्योंकि पुलिस अधीक्षक की जानकारी में वह तस्वीर आने के बाद उन्होंने उसकी जांच भी कराई थी और जांच में तस्वीर के सही पाए जाने पर सोमवार की देर शाम पुलिस चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया।