
द चेतक न्यूज
बस्ती : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों की घोषणा कल शनिवार को हो गयी, हर बार की तरह इस बार भी होनहारों ने अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर अपने- अपने जिलों का मान बढ़ाया है। इसी के अंतर्गत बस्ती जिले के आदित्य श्रीवास्तव ने हाईस्कूल की परीक्षा में 90.83% अंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है। आदित्य बस्ती जिले के जखनी के रहने वाले हैं तथा वह शिवा कालोनी में स्थित प्रैक्सिस विद्यापीठ के छात्र हैं, इनका पसंदीदा विषय गणित है। यह अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, माता पिता तथा अपनी बहन प्रियंका श्रीवास्तव को देते हैं। आदित्य बताते हैं कि भविष्य में वह जेईई एडवांस उत्तीर्ण करके आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। आदित्य अभी प्यास नामक एक सामाजिक संगठन के सदस्य भी हैं और यह समाज सेवा में भी रुचि रखते हैं।