
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
पडरौना, कुशीनगर : 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन मंगलवार21 जून को पडरौना नगर के कोतवाली रोड स्थित जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में नगरपालिका परिषद पडरौना और पतंजलि परिवार की जिला इकाई कुशीनगर के संयुक्त नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 6 बजे से हुई, इस दौरान सैकड़ों की सँख्या में आम जनमानस ने योग प्रशिक्षण लिया साथ ही प्रतिदिन योगासन और प्राणायाम के प्रति संकल्प भी लिया। योग शिक्षक सुभाष सिंह के नेतृत्व में हुए प्रशिक्षण में युवाओं के अलावा महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों ने भी बढ़चढ़ कर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज की। कार्यक्रम के दौरान श्री सिंह ने योग को जीवन का मूल बताते हुए कहा कि योग ही मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक विकास का मन्त्र है। साथ ही उन्होंने योग को समस्त बीमारियों का निःशुल्क इलाज भी बताया। कार्यक्रम के दौरान नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने अपने सम्बोधन में बताया कि हमारी भारतीय संस्कृति की धरोहर योग को आज विश्व के 170 से अधिक देशों ने स्वीकार किया है। योग को स्वस्थ शरीर का मंत्र बताते हुए उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ मस्तिष्क का घर होता है जो बुद्धि के अलावा चारित्रिक व नैतिक विकास का पर्याय बनता है। कार्यक्रम के दौरान अमरदीप शुक्ला जिला प्रभारी युवा भारत, पप्पू पांडेय संगठन मंत्री भारत स्वाभिमान, उषा सिंह, शशि कला, कृष्णा शुक्ला, उषा जायसवाल, योगेंद्र जयसवाल, प्रकाश कुमार, अरविंद कुमार , संजय शर्मा, बृजेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार, शंभू नाथ तिवारी, विवेक कुमार, वरुण सिंह, अवधेश तिवारी, आर0बी0 सिंह, फदींद्र सिंह, संचित सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, पवन जायसवाल, मंथन सिंह, अभय मारोदिया, आयुष जायसवाल, अभिनव चौरसिया, घनश्याम प्रजापति, सर्वेश उपाध्याय, मानस मिश्र, संतोष कुमार, भोला साहा, अशोक गुप्ता, राकेश तिवारी, सुरेश प्रसाद सहित अन्य नगरवासी उपस्थित रहे।
