आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार खत्म होने के लाख दावे कर ले लेकिन जीरो टॉलरेंस की नीति को धत्ता बताने वाले किसी भी मामले में कम नहीं हैं। आएदिन सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से प्रदेश में भ्रष्टाचार अपनी जड़ों को और मजबूत करता जा रहा है।
ताजा मामला सूबे के कुशीनगर जिले का है, जहां कुछ जालसाजों ने उप निबंधक कार्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी तरीके से एक नाबालिग की जमीन को बैनामा करा लिया है, इस बात की जानकारी नाबालिग तथा उसके परिवारीजनों को तब हुई जब वो और उसके भाई बीते महीने में खेत में काम करने पँहुचे तब जालसाजों ने उनके साथ मारपीट की और पुलिस को बुलाकर नाबालिग तथा उसके भाइयों को 151 में चालान करवा दिया। अब नाबालिग युवक तथा उसके भाई न्याय की आस लिए थाने का चक्कर काट रहे हैं लेकिन हर जगह उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थानाक्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर निवासी इनायत ने थानाध्यक्ष कुबेरस्थान को बीते जून माह के 30 तारीख को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वो तीन भाई हैं, जिसमें बीच वाला भाई का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है और सबसे छोटा भाई हैदर अभी नाबालिग लगभग 16 वर्ष का है तथा उनके पिता की मृत्यु काफी दिन पहले ही हो चुकी है। उनके तथा उनकी माँ के हिस्से में 10 कट्ठा जमीन है। इनायत ने तहरीर में लिखा है कि बीते माह के 26 तारीख को जब हम तीनों भाई काम करने के लिए खेत में गए तो वहां पहले से मौजूद गांव के ही राजू शाह पुत्र नारायण शाह खेत मे जाने से रोकने लगा, इसका कारण पूछने पर उसने कहा कि ये खेत मेरा है, मैंने हैदर के हिस्से का खेत 15 जून 2021 को खरीद लिया है तथा उसने पुलिस बुलाकर हम तीनों भाइयों को चालान करवा दिया। इनायत के मुताबिक तहसील से बैनामा का पेपर निकलवाने के बाद पता चला कि छोटे भाई हैदर के हिस्से की जमीन को राजू शाह ने फर्जी तरीके से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर अपने नाम से लिखवा लिया है। इनायत ने तहरीर में लिखा है कि जब मैंने हैदर से पूछा तो उसने बताया कि बीते वर्ष 2021 में राजू मुझे बहला फुसलाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा दिलवाने के नाम पर पडरौना तहसील पर ले गया और वहां कई कागजों पर अंगूठा लगवा लिया और फर्जी तरीके से मेरी जमीन को अपने नाम से बैनामा करवन लिया। इस मामले में इनायत ने थानाध्यक्ष कुबेरस्थान को तहरीर सौंपकर यह आरोप लगाया है कि राजू शाह ने रमाशंकर, सुशीला देवी के साथ मिलकर कूटरचित तरीके से नाबालिग हैदर की जमीन को अपने नाम से बैनामा करवा लिया है, इनायत ने इन सभी के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा जमीन को वापस दिलाकर न्याय की मांग की है।
मिली जानकारी के मुताबिक फर्जी तरीके से जमीन बैनामा करवाने वाले जालसाजों ने बैनामा में फर्जी आधार कार्ड तथा फर्जी मोबाइल नम्बर का प्रयोग करके बैनामा करवाया है, क्योंकि नाबालिग युवक हैदर के भाई के मुताबिक हैदर का न ही कभी आधार कार्ड बना है और न ही उसका कहीं बैंक में खाता ही खुला है।
अब इस मामले में सबसे बडी बात यह है कि जमीन बैनामा करवाने के दौरान उप निबंधक कार्यालय में कम्प्यूटर पर कागजों की जांच होती है तथा साथ ही जमीन बेचने वाले कि स्क्रीनिंग भी होती है लेकिन इसके बावजूद भी जालसाजों ने बड़ी सफाई से उप निबंधक कार्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से नाबालिग की जमीन को कुटरचित तरीके से बैनामा करवा लिया।
इस मामले में उप निबंधक पडरौना अजय सिंह से बात करने की कोशिश की गयी लेकिन कई बार फोन मिलाने के बाद भी उनका मोबाइल नॉट रिचेबल होने के कारण बात नहीं हो पायी।
पुलिस बना रही है सुलहनामे का दबाव
इस मामले में पीड़ित परिवार के मुताबिक कुबेरस्थान थाने के कुछ पुलिसकर्मी पीड़ितों पर जालसाजों के साथ सुलहनामे का दबाव बना रहे हैं और सुलहनामे से मना करने पर पीड़ित परिवार को गाली-गुप्ता भी दे रहे हैं।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कुबेरस्थान से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह जमीन का मामला, राजस्व विभाग से सम्बन्धित है, लेकिन पीड़ितों पर दबाव बनाने का मामला संज्ञान में नहीं है, अगर ऐसा है तो दिखवा रहा हूँ, सम्बंधित पर कार्यवाही की जाएगी।