द चेतक न्यूज
कुशीनगर : बुद्धवार को जिले के पडरौना नगर में नेहरू युवा केंद्र कुशीनगर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्राम सभाओं में गठित किए गए 75 युवा मंडलों के युवाओं के साथ सृजन द गुरुकुल स्कूल के सभागार में युवा मंडल विकास अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अवकाश प्राप्त प्राध्यापक , पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सी वी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला खेल अधिकारी रवि निषाद उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला युवा अधिकारी कुशीनगर सचिन कुमार के साथ ही मंच पर अन्य अतिथियों के रूप में अमित जायसवाल एवं संतोष गुप्ता भी उपस्थित रहे
कार्यक्रम के दौरान उदबोधन के क्रम में जिला खेल अधिकारी रवि निषाद ने युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए खेलो में अपनी रुचि बरकरार रखने को कहा तथा साथ ही कुशीनगर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तैराकी में चयनित युवाओं और भारत का परचम लहरा रहे नीरज चोपड़ा का उदाहरण देते हुए युवाओं को प्रोत्साहित किया और उनसे आगामी खेलो में अपनी सहभागिता दर्ज करने की अपील की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भूगोल विभाग के पूर्व प्राध्यापक डा. सी वी सिंह ने युवाओं को अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर उसके जल, मिट्टी, प्राकृतिक संसाधनों के हो रहे क्षरण को रोकने में अपना योगदान देते हुए अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन करने को प्रतिबद्ध रहने का आग्रह किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला युवा अधिकारी सचिन कुमार ने युवाओं से ओपन हाउस डिस्कशन के माध्यम से उनके सर्वांगीण विकास में आ रही बाधाओं को दूर करने के पहल पर चर्चा करते हुए , समग्र विकास को प्रतिबद्ध युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की सभी लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के बाद दिनांक 24 फरवरी से 26 फरवरी 2022 तक लखनऊ में वर्चुअल माध्यम से आयोजित राज्य युवा संसद कार्यक्रम राज्य स्तरीय प्रमाण पत्र सौम्या जायसवाल एवं पूजा यादव को देते हुए वहां आए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में विकासखंड पडरौना के स्वयंसेवक भुवनेश्वर मौर्य और सीमा गौण के साथ ही धवन जायसवाल , परितोष दूबे, पूजा , अमृता , अंशिका , सपना , नेहा आदि उपस्थित रही, कार्यक्रम का संचालन सौम्या जायसवाल के द्वारा किया गया।