नेशनल लेवल मानीटर द्वारा ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण
जिले में ग्राम पंचायतों का हो रहा औचक निरीक्षण
द चेतक न्यूज
कुशीनगर। सरकारी विभिन्न योजनाओं का धरातल पर असलियत जानने और खामियों पर कार्यवाही के उद्देश्य से नेशनल लेवल मानीटर डाक्टर बी के पांडेय टीम के साथ जिले के ग्राम पंचायतों में औचक निरीक्षण कर रहे हैं।
जिले के पडरौना, कप्तानगंज, तमकुही क्षेत्र पंचायत अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर चुके श्री पांडेय के साथ एनएलएम सुंदरम बाजपेई भी मुस्तैद हैं। निरीक्षण के दौरान संबंधित बीडीओ, एपीओ,और ग्राम पंचायत अधिकारी भी रह रहे हैं, 2 सितंबर से निरीक्षण लगातार जारी है, निरीक्षण टीम किस ग्राम पंचायत में पहुंचेगी इसकी भनक तक किसी को नहीं लग पा रही, वरिष्ठ अधिकारी श्री पांडेय संबंधित बीडीओ से अचानक बताते हैं कि किस ग्राम पंचायत में पहुंचना है।
पिछले दिनों औचक निरीक्षण में अचानक पडरौना ब्लाक के साखोपार ग्राम पंचायत में पहुंच श्री पांडेय ने गहनता से निरीक्षण के दौरान जाब कार्ड से लेकर स्थलीय निरीक्षण भी किया, निरीक्षण के बाद संतुष्ठ हुए अधिकारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अनेक लाभकारी सुझाव भी दिए। निरीक्षण के दौरान पडरौना बीडीओ सुशील अग्रहरी, एपीओ अरविंद कुशवाहा, ग्राम प्रधान शैलेश प्रताप नारायण सिंह, कुशल प्रताप नारायण सिंह, पंचायत सचिव अरुण गौड़, संजय कुमार सिंह,पूर्व ग्राम प्रधान जयराम, ग्राम रोजगार सेवक हरिशंकर यादव, सफाई कर्मी शंभू नाथ व प्रभु नाथ के अलावा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
नेशनल लेवल मानीटर श्री पांडेय अभी जिले में डेरा डाले हुए हैं तथा अभी तमाम ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करेंगे।