
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : रविवार को जिला अस्पताल पर उस वक्त हड़कम्प मच गया जब अचानक एक मरीज के परिजनों ने अस्पताल पर आकर स्वास्थ्यकर्मी से मारपीट शुरू कर दी, इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तथा पुलिस को सूचना दे दी, सूचना पाकर पँहुची पुलिस ने मौके से तीन व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया और उसे पडरौना कोतवाली लायी जहाँ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक रविंद्रनगर धुस स्थित जिला अस्पताल पर पडरौना कोतवाली थानाक्षेत्र के मटिहनिया खुर्द की एक मरीज भर्ती थी जिसकी हालत में सुधार न होता देख डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। मरीज के मेडिकल कॉलेज रेफर होने के बाद मरीज के कुछ परिजन दारू के नशे में धुत होकर रविवार की सुबह जिला अस्पताल पँहुचे और वहां इमरजेंसी में तैनात स्टाफ नर्स (मेल) रोहिताश से मारपीट करने शुरू कर दिया, देखते ही देखते स्वास्थ्यकर्मी को मरीज के परिजनों ने मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया, इसी बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तथा पुलिस को सूचना दे दी। अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी के साथ मारपीट की सूचना पाकर पँहुची पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा उन्हें पडरौना कोतवाली लेकर आयी जहां उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस सम्बन्ध में पूछने पर कोतवाली प्रभारी राजप्रकाश सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल पर स्वास्थ्यकर्मी के साथ मारपीट की सूचना पर पुलिस गयी थी वहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके ऊपर भादवि 1860 की धारा 147, 323, 504, 506 तथा 7सीएलए और मेडिकल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।