
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर हाथ में पिस्टल लेकर रंगदारी न देने पर किसी व्यक्ति को तथा मुख्यमंत्री योगी को भी अपशब्द बोलते हुए जान से मारने की धमकी देता हुआ नजर आ रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के पटहेरवा थानाक्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर ने पिस्टल लेकर खुलेआम जान से मारने की धमकी देता हुआ एक वीडियो वायरल किया है। वीडियो में अपराधी मुख्यमंत्री योगी को भी धमकी भरे लहजे में गाली देते दिख रहा। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना देकर कार्यवाही की माँग किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटहेरवा थानाक्षेत्र के सहदौली गाँव निवासी शाबिर खान ने पुलिस को तहरीर और वीडियो पुलिस को देते हुए एक हिस्ट्रीशीटर से अपने जान का खतरा बताया है। पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में शाबिर ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है, कुछ दिन पहले बगल के गाँव नरायनपुर निवासी दो भाई सुजीत शर्मा और अमित शर्मा ने 90 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी, जब हमने रंगदारी नही दिया तो उसने हाथ में पिस्टल लेकर धमकी भरा वीडियो बनाकर भेजा, वीडियो में वह मुख्यमंत्री तक को गाली देते हुए गोली मारने की बात कर रहा है। स्थानीय थाने में हिस्ट्रीशीटर लिस्ट में इनका नाम होने से परिजनों तथा खुद के जान माल का खतरा बताते हुए पीड़ित ने कार्यवाही की मांग की है।।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री और पीड़ित को हिस्ट्रीशीटर द्वारा धमकी के मामले में कुशीनगर की पटहेरवा पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।