
पांचवीं वुमेन जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के विशेष प्रदेश प्रशिक्षण में हुआ कुशीनगर की शीतल का चयन
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एडहॉक कमेटी के द्वारा सहारनपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जूनियर वूमेंस राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अव्वल रही शीतल अब मणिपुर में होने वाली 5वीं वूमेंस जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022-23 में अपने मुक्के का दम दिखाएगी। शीतल का चयन मणिपुर में होने वाली पांचवीं वुमेन जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हो रहे विशेष प्रशिक्षण के दौरान हुआ है। शीतल मणिपुर में 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक गोरखपुर रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम की ओर से प्रतिभाग करेगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के हाटा नगरपालिका स्थित आर के बॉक्सिंग क्लब कुशीनगर में वार्ड नम्बर 10 की रहने वाली कुमारी शीतल कुशवाहा महिला मुक्केबाज खिलाडी हैं। राम निवास कुशवाहा की पुत्री शीतल ने मध्यम परिवार के होते हुए भी हाटा के एक निजी बॉक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर से ट्रेनिंग लेकर इस बेटी ने अपना लोहा मनवाया है। मणिपुर में होने वाली चैंपियनशिप में शीतल का चयन होने के सम्बन्ध में उनके कोच आरके गुप्ता ने बताया 7 जुलाई से 10 जुलाई 2022 में उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एडहॉक कमेटी के द्वारा सहारनपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जूनियर वूमेंस राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें कुशीनगर के हाटा का प्रतिनिधित्व करते हुए 48 केजी भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश की बेस्ट बॉक्सर बनी, अब 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मणिपुर में आयोजित 5वी जूनियर वूमेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिये विशेष प्रशिक्षण कैंप में चयन हुआ है।
इनके उपलब्धियों पर इनके कोच राजेश कुमार गुप्ता और सहायक कोच राहुल कुमार गुप्ता, जिला क्रीड़ा अधिकारी, रवि निषाद क्लब के समस्त खिलाड़ी यो एवं क्षेत्र की समस्त जनता जनार्दन ने इनको हार्दिक शुभकामनाओं के साथ इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।