ट्रेनी फार्मासिस्टों ने गेट पर दिया धरना, दो घण्टे तक बन्द रही स्वास्थ्य सेवाएं
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले के कप्तानगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक ट्रेनी फार्मासिस्ट छात्र पर दबंगो का कहर टूटा, निजी मेडिकल स्टोर संचालक ने अपने सहयोगियों के साथ ट्रेनी फार्मासिस्ट से मारपीट किया, जिसका वीडियो अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। ट्रेनी फार्मासिस्ट से मारपीट के बाद अस्पताल के सभी ट्रेनी स्टाफ सीएचसी गेट पर जाकर धरने पर बैठ गए, जिसकी वजह से मारपीट के बाद लगभग दो घण्टों तक ओपीडी बन्द रही। इस दौरान आम मरीजो को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान ट्रेनी फार्मासिस्ट ने दोषियों पर कानूनी कार्यवाही के साथ मेडिकल स्टोर के लाइसेंस को रद्द करने की मांग करने लगे। सीएचसी प्रभारी के समझाने बुझाने के बाद दोषियों एफआईआर कराने के आश्वासन पर ट्रेनी फार्मासिस्टों ने अपना धरना वापस लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक सीएचसी कप्तानगंज में मंगलवार को ट्रेनी फर्माशिस्ट ध्रुवनरायण कुशवाहा से सीएचसी कैम्पस में कुछ दबंगो द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया। जिसके बाद ट्रेनी फार्मासिस्टों ने गेट पर धरना दे दिया। जिसके बाद दो घण्टे स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो गयी। इस सम्बन्ध में ट्रेनी फार्मासिस्ट हनीफ ने बताया कि आये दिन दबंगो द्वारा हम स्टाफों से मारपीट की जाती हैं। आज फिर हमारे एक साथी ध्रुवनारायन के साथ निजी मेडिकल पवन मेडिकल स्टोर संचालक ने अपने कुछ साथियों के साथ मारपीट की। जिसमे वह घायल हो गया और आरोपी वहां से भाग गए, इनलोगों से हमें जानमाल का खतरा है अतः उनपर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।
इस दौरान पीड़ित ध्रुवनारायन कुशवाहा ने बताया कि आज उसके परिवार से कोई ईलाज कराने आया था। अस्पताल में इलाज के बाद मैं उन्हें छोडने बाहर गया और लौटते वक्त जब मैं सीएचसी कैम्पस में पहुँचा और अपने काम मे जुट गया। तभी पवन मेडिकल स्ट्रोर के संचालक पवन और दीपक ने मुझे बुलाया और अपने कुछ साथियों के साथ मेरे साथ मारपीट करने लगा। इन दबंगों ने आरोप लगाया कि तुम बाहर पर्ची लेकर दूसरे मेडिकल स्टोर्स पर जाते हो दलाली करते हो। जबकि मैंने उन्हें बताया कि आज जिस मरीज के साथ मैं था वो मेरी रिश्तेदार थी इसके बावजूद भी उन्होंने नही सुनी अतः दोषियों कार्यवाही की जाए।
इस सम्बन्ध में सीएचसी प्रभारी कप्तानगंज रितेश सिंह ने बताया कि निजी मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा ट्रेनी फार्मासिस्ट से मारपीट किया गया हैं। जिसके बाद सभी ट्रेनी फार्मासिस्टों ने धरना दिया। दोषियों पर सख्त कार्यवाही के आश्वासन पुलिस द्वारा देने और मेरे समझाने के बाद सभी मान गए हैं। अक्सर अस्पताल स्टाफ से दबंगों द्वारा मारपीट की घटनाएं सामने आ रही जिसके लिए हम अपने अधिकारों को लिखित जानकारी देंगे ताकि अस्पताल स्टाफों की उचित सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।