लखनऊ स्थित हॉस्पिटल में जिन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं दो छात्र
आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट थ्रेसेस के प्रिंसिपल की गुंडई सामने आयी है, विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है, बेरहमी से पीटे जाने के कारण दो बच्चे लखनऊ स्थित एक प्राईवेट हॉस्पिटल के जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने शिक्षा के अधिकार तथा जुबेनाइल एक्ट की धज्जियां उड़ाते हुए बच्चों को बुरी तरह पीटा है, इतना ही नहीं पीटने के बाद प्रधानाचार्य ने बच्चों को यह धमकी भी दी कि अगर उन्होंने कहीं इसकी शिकायत की तो उनका नाम स्कूल से काटकर उन्हें टीसी थमा दिया जाएगा तथा साथ ही उनका कैरेक्टर सर्टिफिकेट भी खराब कर दिया जाएगा, जिससे उनकी भविष्य खराब हो जाएगा। इस मामले के बाद आक्रोशित छात्रों तथा उनके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल को शिकायती पत्र सौंपकर विद्यालय के प्रधानाचार्य के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के पडरौना नगर के भरवलिया में ईसाई मिशनरी का एक विद्यालय सेंट थ्रेसेस स्थित है, इस विद्यालय से कुछ दिनों पूर्व कक्षा 10 के छात्रों का टूर नैनीताल और दार्जलिंग गया था, जिसमें छात्र अपने साथ मोबाइल लेकर गए थे और लाजमी सी बात है कि जब कोई भी बच्चा अपने घर से इतनी दूर टूर पर जायेगा तो वह अपने परिजनों से जुड़ा रहने हेतु तथा वहां के मनोहर दृश्यों को अपनी स्मृतियों में संजोने के लिए मोबाइल लेकर जाएगा लेकिन यही बात सेंट थ्रेसेस के प्रधानाचार्य जान जोसेफ कटापल्ली को नागवार लगी और उसने सभी छात्रों का मोबाइल एक पास जमा कराकर उसे न सिर्फ पूरी तरह से तोड़ दिया बल्कि बच्चों को इतनी बेरहमी से पीटा की कुछ छात्र हॉस्पिटल पँहुच गए और उसमें से दो जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। पीड़ित छात्रों और उनके परिजनों ने बुद्धवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गयी है।
छात्रों और उनके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि 8 अक्टूबर को विद्यालय कैम्पस से प्रधानाचार्य जान जोसफ कटापल्ली सहित कुल नौ अध्यापकों के साथ 96 बच्चे नैनीताल टूर पर गये। 9 अक्टूबर को नैनीताल पहुचने के बाद अध्यापकों ने सभी बच्चों से मोबाइल जमा करने निर्देश दिया जिसके अनुपालन मे बीस छात्रों ने अपना मोबाइल जमा कर दिया। इसी दरम्यान प्रधानाचार्य जान जोसफ कटापल्ली वहां पँहुच गए और छात्रों का मोबाइल तोडते हुए उन्हे बेरहमी से मारने पीटने लगे। एसपी को दिए गए शिकायती पत्र मे छात्रों ने कहा है कि प्रधानाचार्य जोसफ कटापल्ली के बेरहमी से मारने के कारण सोलह वर्षीय आदर्श पाण्डेय व रितुराज जायसवाल बेहोश होकर गिर गये जबकि मनोज पाण्डेय व आदित्य धनराज को गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका लखनऊ स्थित हास्पिटल मे इलाज चल रहा है। छात्रों ने बताया कि अतुल वर्मा, अनुराग कुशवाहा और विवेक चौधरी भी काफी चोटिल है। पीडित छात्रों ने पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी प्रधानाचार्य जान जोसफ कटापल्ली के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगायी है।