द चेतक न्यूज
कुशीनगर : वर्ल्ड यूथ सोशल आर्गेनाइजेशन (WYSO) द्वारा आजादी के 75वीं अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कुशीनगर जनपद को बाल तस्करी मुक्त जनपद बनाने हेतु चलाये जा रहे 60 दिवसीय संकल्प यात्रा के अंतर्गत वृहस्पतिवार को वर्ल्ड यूथ सोशल ऑर्गनाइजेशन की टीम जिले के विशुनपुरा विकासखंड के सूरज नगर बाजार में स्थित मदरसा युसूफ़िया फैज ए रसूल, सूरज नगर बाजार में पँहुची थी, संस्था द्वारा मदरसा प्रबन्धक के आह्वाहन पर तीन दिवसीय जागरूकता वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। वर्कशाप के पहले दिन संस्था के सदस्यों द्वारा कक्षा 10वीं, 9वीं, व 8वीं के बच्चो को सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, सोशल मीडिया एडिक्शन व इससे बचाव सहित बाल-तस्करी, बाल मजदूरी, बाल भिक्षावृत्ति, बाल यौनशोषण आदि के प्रति विस्तृत में चर्चा करने के साथ ही जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान WYSO के अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा ने बताया कि कुशीनगर जनपद के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी मदरसे में तीन दिवसीय वर्कशॉप के जरिये डिजिटल माध्यम का प्रयोग कर बच्चो को जागरूक किया जा रहा है, यह हमलोगों के लिए गर्व की बात है साथ ही मदरसा के प्रबंधक यूसुफ आलम अंसारी जी का बच्चो के विकास को लेकर उनका उत्साह व सक्रियता सराहनीय व प्रेरणादायी है।
वर्कशाप में उपस्थित वक्ता व सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट शशांक द्विवेदी ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों को लेकर बच्चो को सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों व उससे बचाव को लेकर विस्तार से चर्चा की व बच्चों के सवालों के विस्तृत जवाब दिए।
वर्कशाप के पहले दिन अपने संबोधन में मदरसा के प्रबंधक यूसुफ आलम अंसारी जी द्वारा बच्चो से बात करते हुए इस प्रकार के वर्कशॉप के आयोजन के लिए WYSO संस्था की तारीफ के साथ ही संस्था के सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।
पहले दिन वर्कशॉप का समापन संस्थाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा द्वारा कुशीनगर जनपद को बाल तस्करी मुक्त जनपद बनाने हेतु संकल्प की शपथ दिलवाने के साथ हुआ।
ज्ञात हो कि बच्चो की तस्करी की दृष्टि से देश के 75 अतिसंवेदनशील जिलों में कुशीनगर 56वें व उत्तर प्रदेश में तीसरे स्थान पर शामिल है।
इस संकल्प यात्रा के माध्यम से WYSO संस्था द्वारा कुशीनगर जनपद को बाल तस्करी मुक्त जनपद बनाने सहित बच्चो के सभी प्रकार के शोषण से मुक्ति हेतु 60 दिवसीय एक वृहद जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जागरूकता कार्यक्रम में विशेष वक्ता व अतिथि के रूप में शशांक द्विवेदी, मनी मिश्रा, नवीन मिश्रा, सूरज पाठक, अश्वत्थामा मिश्र तथा विद्यालय के प्रबंधक यूसुफ आलम अंसारी, खुशनसीब, जमीरुद्दीन, अजहर, रितिका मिश्रा, सोनम मिश्रा, लालबहादुर, साइका, प्रमिला, सोएब, अमेरिका, शहरेशवा, रुक्सार, विशाल, तौसीफ, हैप्पी, मसूद, असलम, रियाजुद्दीन, वाजिद, फैसल, अजमल, यूसुफ एवं WYSO परिवार के सदस्य विवेक पांडेय, प्रवीण ओझा, विकास श्रीवास्तव, आदर्श दीक्षित, अमन दीक्षित, मार्कण्डेय यादव, आशीष आदि लोग मौजूद रहे।