प्रत्येक शिक्षकों से पांच सौ से आठ सौ रुपये की हुई वसूली : सूत्र
सुकरौली, कुशीनगर : जिले के स्थानीय विकासखंड अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग में सूत्रों के अनुसार एक बड़े घोटाले का मामला प्रकाश में आया है। जिले के सुकरौली ब्लॉक में ब्लॉकस्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के नाम पर शिक्षकों से चंदा वसूली की खबर सामने आयी है। सूत्रों की माने तो सुकरौली विकासखंड के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों से क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए 500 से 800 की वसूली की गई है, उक्त राशि की वसूली करने के लिए विभाग ने हर न्याय पंचायत में एक शिक्षक को चन्दा वसूल करने की जिम्मेदारी सौंपी थी, जिसके बाद हर न्याय पंचायत के विद्यालयों से चंदा वसूला गया है।
विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो चन्दा वसूली के इस खेल में शिक्षा विभाग के एक जिम्मेदार अधिकारी व प्राथमिक शिक्षक संघ की एक पदाधिकारी की भूमिका सवालों के घेरे में है, जिनके निर्देश पर ही विकास खण्ड के स्कूलों से क्रीड़ा प्रतियोगिता के नाम पर चंदे के तौर पर मोटी रकम वसूली गई है। इस मामले में कब सुकरौली के खंड शिक्षा अधिकारी से बात की गयी तो उन्होंने मामले की जानकारी न होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।
इस मामले में अब गौर करने वाली बात है कि साहब के बिना अनुमति के ही शिक्षकों से चन्दा कैसे वसूला गया और वसूली का मास्टर माइंड कौन है? वसूली की यह मोटी रकम किसके लिए खर्च किया जाएगा ? बहरहाल चन्दा वसूली के इस खेल में शिक्षा विभाग के कई जिम्मेदारों की भूमिका संदिग्ध है। नाम न छापने की शर्त पर कुछ शिक्षकों ने बताया कि चंदे के नाम पर यह बहुत बड़ा घोटाला किया गया है, इसकी उच्च स्तरीय जांच करके दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।