
द चेतक न्यूज
पडरौना, कुशीनगर : जिले में धड़ल्ले से अवैध रूप से चल रहे कोचिंग संस्थानों पर कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंप जाने के बावजूद भी कोई कार्यवाही न होने पर वृहस्पतिवार को छात्रनेता रितेश दुबे ने पुनः जिलाधिकारी कुशीनगर को अवैध कोचिंग सेंटरों पर कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी को पुनः सौंपे गए ज्ञापन में छात्रनेता ने कहा कि पडरौना नगर में अवैध रूप से दर्जन भर कोचिंग संस्थान चल रहे हैं जो कि छात्रों के मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न का केंद्र हैं, इसके पूर्व भी ज्ञापन के माध्यम से अवैध कोचिंग संस्थानों के बारे में अवगत कराया गया था लेकिन इसके बावजूद भी उनपर कोई कार्यवाही नहीं हुई। छात्रनेता ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी को बताया कि मुख्यमंत्री समस्या निस्तारण पोर्टल के माध्यम से कोचिंग संस्थानों पर कार्यवाही की आख्या लगने के बावजूद भी अभीतक उन कोचिंग सेंटरों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। सेंटरों माध्यम से पड़रौना नहर में लिना पंजीके अवैध रूप से संचालित हो रही कोचिंग संस्थाओं पर वैधानिककार्यवाही की मांग की थी, जिसके आलोक में आपने श्रीमान् एस.डी.सक्षमअधिकारी के तौर पर इसके निस्तारण कीपोर्टल पर जाँच आख्या का फीडबैक दे देने के बाद भीअभी तक अवैध कोचिंग संस्थाओं पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। छात्रनेता रितेश दुबे ने यह भी बताया कि इस सम्बन्ध में एसडीएम पडरौना से बात करने पर उनके द्वारा समयाभाव का हवाला देकर इस मामले को टाल दिया गया, जिसकी वजह से पुनः जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपना पड़ रहा है। इसी बीच डीआईओएस कुशीनगर ने बिना किसी स्थलीय व भौगोलिक निरीक्षण के अवैध रूप से चल रहे कुछ ऐसे कोचिंग संस्थानों को मान्यता दे दी जो कि किसी भी मानकों को पूरा नहीं करते हैं। छात्रनेता रितेश दुबे ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अवैध रूप से चल रहे इन कोचिंग संस्थानों का स्थलीय निरीक्षण करके कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान आकाश दीक्षित , विशाल भारद्वाज, राज, अभिषेक, आयुष, रोशन आदि छात्र उपस्थित रहे।