
22 गोल्ड, 8 सिल्वर तथा 5 ब्रॉन्ज सहित कुल 35 मेडल हासिल कर उत्तरप्रदेश को दिलाया दूसरा स्थान
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : तीन दिवसीय 37 वीं राष्ट्रीय स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 23 से 25 दिसंबर को खांडूभाई देसाई हॉल अहमदाबाद में संपन्न हुई। जिसमें ताइक्वांडो एसोसिएशन कुशीनगर से कुल 39 बच्चों ने यूपी टीम में शामिल होकर अलग अलग भार वर्ग एवं अलग-अलग प्रतियोगिताओं में कुल 35 पदक प्राप्त किए। इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में कुशीनगर की ताइक्वांडो टीम ने 22 गोल्ड, 8 सिल्वर तथा 5 ब्रॉन्ज मेडल हासिल करते हुए पूरे भारत में उत्तर प्रदेश को दूसरा स्थान दिलाकर कुशीनगर का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता बालिका एवं बालक वर्ग में बिन्दु गुप्ता, संजना श्रीवास्तव, श्यामा कुशवाहा, अजीत चौहान, कौस्तुभ पांडेय, सोनू चौहान, अमन कुशवाहा, आदित्य जायसवाल, शुभम यादव, दिव्यांशु गौड़, रजत पदक विजेता मनीषा कुशवाहा, श्वेता वर्मा, अनुश्री सिंह, वैष्णवी सिंह, धीरज यादव तथा कांस्य पदक विजेता अनमोल सिंह राजपूत, इमरान खान, अमित श्रीवास्तव, गिरजानंद, अरशद अली, शुभन शर्मा, राजन भारती, विक्की गौतम ने राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया। यह जानकारी कुशीनगर ताइक्वांडो एशोसिएशन के कोच दीपक कुमार मद्धेशिया ने दी। खिलाड़ियों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता से आगमन पर नगरपालिका कसया के पूर्व चेयरमैन पप्पू मद्धेशिया, कुशीनगर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष रामविलास चौधरी, उपसचिव संतोष गुप्ता, शिक्षक रामबदन मिश्र, डॉ योगेश्वर मद्धेशिया, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल कसया की डायरेक्टर मेघा गुप्ता, अभय सिंह, पवन दुबे, प्रभात मद्धेशिया, संतोष गुप्ताज कुश गुप्ता, शिक्षक अमरेंद्र सिंह आदि ने खिलाड़ियों को माला पहना कर ढोल ताशे के साथ इनका स्वागत किया।