
द चेतक न्यूज
सुकरौली, कुशीनगर : जिले के हाटा कोतवाली थानाक्षेत्र के सुकरौली चौकी के समीप सड़क पार करते समय एक अधेड़ को तेज रफ्तार बाइक सवार तीन युवकों ने टक्कर मार दी, जिसके बाद अधेड़ सहित तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार तीनों युवकों की पहचान पडरौना कोतवाली थानाक्षेत्र के पडरौना नगर वार्ड नं 11 निवासी विशाल चौरसिया पुत्र कन्हैया चौरसिया, संजीव चौरसिया पुत्र कन्हैया चौरसिया, रोहित कुशवाहा पुत्र भोला कुशवाहा तथा अधेड़ व्यक्ति की पहचान हाटा कोतवाली थानाक्षेत्र के तितला निवासी महमुद के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पँहुचे सुकरौली चौकी प्रभारी आशुतोष जायसवाल ने सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पँहुचवाया, जहां से सभी की हालत गम्भीर देखते हुए चारों घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। चौकी प्रभारी आशुतोष जायसवाल ने बताया कि सभी घायलों में विशाल चौरसिया की हालत काफी नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक UP 57 AZ 6953 बाइक सवार पडरौना निवासी तीनों युवक तेज रफ्तार में गोरखपुर की तरफ से आ रहे थे, उन्होंने राधा कन्या हाईस्कूल सुकरौली के सामने से पैदल ही सड़क पार कर रहे हाटा कोतवाली थानाक्षेत्र के तितला निवासी महमूद को टक्कर मार दी, टक्कर मारने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी और अधेड़ सहित बाइक सवार तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पँहुचे सुकरौली चौकी इंचार्ज आशुतोष जायसवाल ने सभी घायलों को अस्पताल पंहुचाया जहां से घायलों को गम्भीर हालात में मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।