
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : सोमवार को जिले के हाटा कोतवाली पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी, हाटा कोतवाल निर्भय सिंह और सुकरौली चौकी प्रभारी आशुतोष जायसवाल ने मयफोर्स एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और मौके से अवैध हथियार बनाने में प्रयुक्त होम वाले सामानों के साथ ही 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
इस खुलासे में हाटा कोतवाली प्रभारी निर्भय सिंह, चौकी प्रभारी सुकरौली आशुतोष जायसवाल के साथ ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक अखिलेश यादव तथा हेड कांस्टेबल विनोद सिंह शामिल रहे।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक #कुशीनगर धवल जायसवाल ने बताया कि अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री के खुलासे में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान विकास सिंह साकिन थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर तथा वीर बहादुर यादव साकिन थाना खोराबार, जिला गोरखपुर के रूप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अवैध हथियार तथा पिस्टल सहित अन्य हथियार बनाने का सामान बरामद हुआ है।