आदित्य कुमार दीक्षित
The Chetak News
कुशीनगर : शनिवार को जिले के थाना तुर्कपट्टी क्षेत्र में संचालित एक प्राइवेट विद्यालय में जेट्रोफा का फल खा लेने से दर्जनों बच्चों की हालत बिगड़ गयी, जहां से आनन फानन स्कूल प्रशासन ने परिजनों की मदद से बच्चों को उल्टी- दस्त की शिकायत होने पर संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। खबर लिखे जाने तक जिला अस्पताल में बच्चों का इलाज इलाज चल रहा था, हालांकि समय से अस्पताल पँहुच जाने के कारण सभी बच्चों की हालत में सुधार है।
मिली जानकारी के मुताबिक तुर्कपट्टी क्षेत्र में संचालित लोटस पब्लिक स्कूल में गांव के अलावा आसपास के गांवों के बच्चे पढ़ते हैं तथा स्कूल के बाहर जेट्रोफा के पौधा लगा हुआ है। शनिवार को करीब एक दर्जन बच्चों ने जेट्रोफा की फली खा ली, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। एक बच्चे ने बताया कि एक लड़का स्कूल के बाहर से जेट्रोफा लेकर आया जिसका बीज खाने पर तबीयत खराब हो गयी।
बहुत खतरनाक होता है जेट्रोफा का पौधा
जेट्रोफा के फल में एक तरह का टॉक्सिन होता है, इससे मसल्स रिएक्शन होता है। छोटे बच्चे अगर एक फल तोड़कर उसमें का तीन बीज भी खा लें तो उन्हें उल्टी, पेट दर्द, दस्त व गर्मी लगने लगती है। ऐसे बच्चों को तत्काल चिकित्सक को दिखाना उचित रहेगा। स्वस्थ व्यक्ति भी तीन फल खा ले तो उसे भी यहीं समस्याएं हो सकती है। एक फल में चार बीज होता है, कई बार समय से इलाज न होने पर स्थिति गंभीर हो जाती है। जागरूकता सबसे ज्यादा जरूरी जेट्रोफा के पौधे और उसके बीज के बारे में जन-जागरूकता जरूरी है।