भाजपा सोशल मीडिया वालंटियर्स सम्मेलन में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री
कार्यक्रम के दौरान जमकर उड़ी आचार संहिता की धज्जियां, पोल पर दिखे बैनर
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2014 के पहले देश में कांग्रेस की सरकार थी और सुपर पीएम के रूप में राहुल गांधी सरकार चला रहे थे। उस दौरान देश भर में 12 लाख करोड़ का महाघोटाला हुआ था, इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 2017 के पहले अखिलेश यादव की सरकार गुंडों व भू-माफिया को बढ़ावा दे रही थी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सपा की सरकार में एक नारा था कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, उसमें बैठा गुंडा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या रविवार को जनपद के पडरौना में आयोजित भाजपा के सोशल मीडिया लोकसभा वालंटियर्स सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भारत की साख दुनिया भर में बनाई है, सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ देश के हर वर्ग का विकास हो रहा है। मोदी की गारंटी है कि अगले पांच वर्षों तक गरीब परिवारों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा। मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार ने मोदी के नेतृत्व में धारा 370, राम मंदिर का निर्माण के साथ ही समान नागरिक संहिता का नीव रखा है। भाजपा के सोशल मीडिया योद्धा में पार्टी की जीत के लिए जोश भरते व इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कि विपक्षी उम्मीदवार की जमानत जब्त हो जाएगी। मौर्य ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे उस समय भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया के 11वें नंबर पर थी। आज भारत विश्व की पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुका है। अबकी बार जब आप कमल का बटन दबाएंगे, यही भारत को दुनिया में तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने की गारंटी होगी। तीसरी बार मोदी के पीएम बनने का मतलब विकसित भारत की गारंटी है, उन्होंने कहा कि इस बार 400 पार के मिशन में कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा योगदान होगा।
डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में उड़ी आचार संहिता की धज्जियां
कुशीनगर के पडरौना में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम लगा था, जिसमें आचार संहिता की खुलेआम उल्लंघन किया गया और प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। कार्यक्रम सोशल मीडिया वालंटियर्स के सम्मेलन का था जिसमें सूबे के उप मुख्यमंत्री शामिल हुए और इसको लेकर भाजपा ने आचार संहिता को दरकिनार करते हुए पडरौना नगर के रामकोला रोड पर जगह-जगह बिजली के खम्भों पर होर्डिंग, बैनर लगाकर चुनाव आयोग को ठेंगा दिखाने का काम भी बखूबी किया। विदित हो कि आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहता है और कहीं भी किसी राजनीतिक पार्टी से सम्बंधित बैनर पोस्टर या कोई वॉल पेंटिंग न दिखे इसे लेकर खास सतर्कता बरती जाती है लेकिन कहावत है कि जब सैयां भये कोतवाल तो अब डर काहें का इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए भाजपा कुशीनगर ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के स्वागत सम्बन्धी बैनर पोस्टर को जगह-जगह लगवाकर लोकसभा के मद्देनजर लगायी गयी आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ायी।
Post Views: 10,177