सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित मांस और अवैध हथियार के साथ एक युवक को रविंद्रनगर थाने की पुलिस द्वारा मंगलवार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले की रविंद्रनगर थाने की पुलिस द्वारा मंगलवार को एक युवक को प्रतिबंधित मांस व अवैध हथियार के साथ उसके घर से उठाने का मामला सामने आया है। इस मामले में देर शाम तक मैनेज का खेल चल रहा था, जिसकी जानकारी आम होने पर किसी ने मामले को सोशल मीडिया (एक्स) पर ट्वीट कर दिया, एक्स पर किये गए ट्वीट का संज्ञान लेते हुए कुशीनगर पुलिस ने प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविंद्रनगर थानाक्षेत्र के चौपरिया गांव से मुबारक पुत्र सिताब नाम के युवक को पुलिस ने मंगलवार को प्रतिबंधित मांस तथा अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया लेकिन देर शाम तक मामले में मैनेज का खेल चलता रहा, इसी दौरान किसी ने मामले को कुशीनगर पुलिस तथा यूपी पुलिस को टैग करते हुए सोशल मीडिया (एक्स) पर पोस्ट कर दिया, जिसका संज्ञान लेते हुए कुशीनगर पुलिस ने अपने ऑफिसियल एक्स अकाउंट से मामले में आवश्यक कार्यवाही करने की जानकारी दी। अब प्रकरण में पुलिस द्वारा क्या कार्यवाही की जा रही है या क्या कार्यवाही की जाएगी ये तो कार्यवाही होने के बाद ही पता चल पाएगा, फिलहाल खबर लिखे जाने तक आरोपी रविंद्रनगर थाने में बैठाया गया था और अभीतक उसके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई थी।