आईटीएम महाराजगंज में द्वीप प्रज्वलन कर तीन दिवसीय साइबर सुरक्षा पर आयोजित कार्यशाला का किया गया शुभारंभ
द चेतक न्यूज
महाराजगंज : जनपद के चेहरी स्थित आईटीएम उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थान में साइबर सुरक्षा विषय पर आयोजित कार्यशाला का आज मंगलवार को शुभारम्भ हो गया। यह कार्यशाला लगातार 3 दिनों तक चलेगा। इस कार्यशाला में साइबर सुरक्षा के विभिन्न आयामों पर विशेषज्ञ अपने विचार छात्रों के बीच साझा करेंगे। लखनऊ की कोडवायरस कंपनी के सीईओ अंकित राय, छात्रों के बीच साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके और साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार प्रकट करेंगे। कार्यशाला का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डॉ आर गोपाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती की आराधना से की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को इंडस्ट्री में प्रयुक्त सैद्धांतिक ज्ञान के व्यावहारिक अनुप्रयोगों के बारे में समझने में मदद मिलती है और हम अपने संस्थान में समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहते है। कार्यशाला के मुख्य संयोजक कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष अमित कौशल व सह संयोजक उपनेश पासवान ने कहा की इसका मुख्य उद्देश्य साइबर सुरक्षा जैसे आधुनिक विषय पर छात्रों को व्यवहारिक जानकारी देना है। उन्होंने हाल के दिनों में बढ़ते साइबर हमलों और साइबर फ्रॉड का जिक्र करते हुए कहा की सभी बड़ी संस्थाएं चाहे वो शिक्षा की हो या बैंकिंग क्षेत्र की या फिर स्पेस क्षेत्र की सभी पर दूसरे देशों के हैकरों की बुरी नजर रहती है और हमेशा डाटा चोरी और साइबर हमलों के फिराक में रहते हैं इन्ही चुनौतियों की वजह से साइबर सुरक्षा जैसा विषय अत्यधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ उप निदेशक डीके सिंह, अधिष्ठाता अमित कुमार मिश्र ने उद्बोधन कर छात्रों को जागरूक किया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रो अमित कुमार श्रीवास्तव, शाहबाज़ अहमद, वी के पटेल, राहुल चौधरी, सतीश कुमार, आनंदिता सिंह, तनु अरोरा, बबीता भास्कर उपस्थित रहे।