जिले में तैनात एक चर्चित सिपाही के ऊपर एक महिला ने नाबालिग बेटे को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देते हुए पचास हजार रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय करने की गुहार लगायी है।
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले में तैनात एक चर्चित सिपाही के ऊपर एक महिला ने नाबालिग बेटे को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देते हुए पचास हजार रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय करने की गुहार लगायी है।
मामला जिले के पडरौना थानाक्षेत्र के सिधुआ चौकी का बताया जा रहा है है जहां रितेश राय नाम का एक सिपाही अपने कारनामों की बदौलत हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है, अभी उसके चर्चा में बनने का कारण एक गरीब लाचार महिला के नाबालिग बेटे को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देते हुए पचास हजार रुपया मांगना है। महिला ने पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को शिकायती पत्र सौंपकर सिपाही के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार सिधुआ चौकी क्षेत्र के बसहिया बनवीरपुर निवासी आयशा ने पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए कहा है कि पड़रौना कोतवाली के सिधुआ चौकी पर तैनात रितेश राय सिपाही बिना किसी गलती के तीन बार उसके घर उसके नाबालिग बेटे को पकड़ने के लिए आ चुके हैं तथा आये दिन उसके नाबालिग बेटे को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देते रहते हैं। महिला ने कहा है कि वह बहुत ही गरीब और लाचार महिला है और सड़क के किनारे छप्पर डालकर अपने परिवार के साथ रहती है तथा मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालती है तथा उसका नाबालिग बेटा कक्षा 8 का छात्र है, उसने कहा है कि चौकी के सिपाही रितेश राय अकारण ही कई बार घर पर उसके बेटे को पकड़ने के लिए आये तथा उसे न पकड़ने के लिए 50 हजार रुपये की मांग करने लगे। पीड़िता ने एसपी को सौंपे गए शिकायती पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि सिपाही रितेश राय गांव के लड़कों को उनके घर से बिना किसी मामले के ही पकड़कर सिधुआ चौकी पर ले जाते हैं और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर 50 हजार से 70 हजार रुपया लेने के बाद ही छोड़ते हैं। पीड़िता ने 50 हजार न देने पर सिपाही रितेश राय द्वारा उसके नाबालिग बेटे को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देने का उल्लेख करते हुए सिपाही पर उचित कानूनी कार्यवाही कर न्याय दिलाने की गुहार लगायी है।