कुशीनगर में हिन्दू लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर मुस्लिम युवक द्वारा दो वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाने तथा शादी की बात पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है, अब पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है।
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले के पडरौना कोतवाली थानाक्षेत्र में एक मुस्लिम युवक द्वारा एक बेसहारा हिन्दू युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा कर शादी का झांसा देते हुए दो वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाने तथा उसके बाद शादी की बात करने पर लड़के के परिजनों द्वारा युवती को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। लड़की पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और यहां कुशीनगर में रहकर अपना जीविकोपार्जन करती है, युवती के परिवार में किसी के न होने के कारण वह न्याय के लिए 2 वर्षों से दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।
पूरा मामला कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली थानाक्षेत्र के सिधुआ चौकी क्षेत्र का है, जहाँ वर्ष 2019 में पश्चिम बंगाल से एक अनाथ युवती अपना भरण पोषण करने हेतु काम की तलाश में कुशीनगर आयी, पढ़ी लिखी न होने के कारण यहां उसे एक आर्केस्ट्रा में नृत्य करने का काम मिला और वह अपना जीविकोपार्जन करने लगी, इसी दौरान वर्ष 2021 में उसकी मुलाकात सिधुआ निवासी एक मुस्लिम युवक नईम पुत्र आलमगीर से हुई जिसने धीरे-धीरे युवती को अपने प्यार के झांसे में ले लिया और उससे शादी का वादा करके शारीरिक सम्बन्ध बनाने लगा। चूंकि इस दुनिया में युवती का कोई अपना नहीं है तो उसे भी इस धोखेबाज युवक का प्यार सच्चा लगने लगा लेकिन कुछ दिनों के बाद जब युवती ने युवक से शादी करने की बात कही तो वह मुस्लिम युवक शादी करने में आनाकानी करने लगा, यह देखकर युवती युवक पर शादी का दबाव बनाने लगी तो युवक युवती को अपने मीठे भंवर जाल में फंसाकर उससे विदेश जाने की बात कहने लगा तथा यह वादा किया कि विदेश से आने के बाद वह युवती से विवाह करेगा, इस दौरान विदेश जाने के लिए उसने युवती पर अपना अधिकार जताते हुए उससे डेढ़ लाख रुपया भी लिया और विदेश भाग गया लेकिन वहां जाने के बाद उसने फोन पर युवती से शादी करने से साफ मना कर दिया और ज्यादा दबाव बनाने पर अपने परिजनों द्वारा युवती को जान से मरवाने की धमकी देने लगा। थक हार कर युवती ने पुलिस चौकी सिधुआ में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी, तत्कालीन सिधुआ चौकी इंचार्ज ने युवक के परिजनों तथा युवती को चौकी पर बुलाकर वर्ष 2023 में 24 अप्रैल को एक सुलहनामा लिखवाया कि विदेश से आने के बाद युवक युवती से विवाह करेगा व अपने घर में बतौर पत्नी रखेगा लेकिन 2024 में विदेश से आने के बाद एक बार फिर 2 महीने तक युवक ने युवती को शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाया और दुबारा शादी का दबाव डाला तो युवक के परिजनों ने युवक को कहीं बाहर भगा दिया और उल्टा युवती पर ही युवक को भगाने का आरोप लगाने लगे तथा शादी का दबाव डालने पर जान से मारने की धमकी भी देने लगे। बीते दो वर्ष से पीड़ित युवती न्याय पाने व उक्त धोखेबाज युवक को सजा दिलवाने के चक्कर में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। पीड़ित युवती ने महिला थाना, कोतवाली पडरौना, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर तथा राज्य महिला आयोग को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। इस सम्बन्ध में कोतवाली पडरौना प्रभारी निरीक्षक सुशील शुक्ला ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में नहीं है, मामले की जानकारी कर उचित विधिक कार्यवाही की जाएगी।