समाजवादी पार्टी के अनुसांगिक संगठन समाजवादी छात्र सभा ने गठबंधन प्रत्याशी को जिताने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, इसके लिए जिलाध्यक्ष रामलखन यादव के नेतृत्त्व में पूरे जिले में डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से अपील की जा रही है।
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राम लखन यादव के नेतृत्व में समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से मुलाकात कर 1 जून को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह सैंथवार उर्फ के चुनाव चिन्ह साइकिल पर बटन दबाने की अपील की साथ ही इंडिया गठबंधन के घोषणा पत्र को आम जनता के बीच में वितरित कर गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील करते हुए रामलखन यादव ने कहा की इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो गरीब महिलाओं को साल में एक लाख रुपए मिलेंगे, आटा के साथ डाटा भी मिलेगा तथा सरकारी नौकरियों में खाली पड़े 30 लाख पद तत्काल भरे जायेंगे। विधानसभा पडरौना में डोर टू डोर जनसंपर्क का जिम्मा खुद जिलाध्यक्ष रामलखन यादव ने संभाली है, उनके साथ जनसंपर्क करने वालों में धनेश यादव, विजय, गौरव, सुजीत विश्वकर्मा, रूपेश, अमन, सन्नी, प्रदीप शर्मा, रामकोला में विधानसभा के अध्यक्ष के नेतृत्व में जनसंपर्क जारी है। खड्डा विधानसभा में मुकेश यादव, प्रदीप, मनीष के नेतृत्व में जनसंपर्क जारी है। कसया में आफताब ,अंकित ,
और हाटा में शैलेंद्र, सतीश ,जहांगीर अभिषेक सिंह जनसंपर्क कर लोगों से सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की।