कम बजट में शानदार सुविधाओं के साथ Mahindra की नई गाड़ी XUV 3XO, की लांचिंग रविवार को Mahindra & Mahindra के पडरौना के अधिकृत डीलर सिंह सरदार मोटर्स पर की गयी।
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले के पडरौना नगर में रविंद्रनगर धुस पर स्थित Mahindra के अधिकृत डीलर सिंह सरदार मोटर्स पर रविवार को महिंद्रा की नई गाड़ी XUV 3XO की लांचिंग की गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक मनीष जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा केक काटकर महिंद्रा की नई गाड़ी की लांचिंग की तथा उन्होंने इस गाड़ी की खूबियों को भी बारीकी से समझा।
इस अवसर पर मैनेजर विनोद तिवारी ने गाड़ी की खूबियों को गिनाते हुए कहा कि महिंद्रा की न्यू XUV 3XO अपने सेगमेंट में एडवांस फीचर्स के साथ उपलब्ध है, उन्होंने बताया कि इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये है, इसके साथ ही इस सेगमेंट में पहली बार स्काई रूफ 17 इंच, डायमंड कट एलॉय व्हील्स, एडास लेवल 2 एवं बेसिक मॉडल से ही 6 एयर बैग तथा सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ईएसपी सूट भी दिया गया है। आगे उन्होंने बताया कि इसमें 12 प्लस सुरक्षा फीचर बेसिक मॉडल से ही सभी पहियों में डिस्क ब्रेक तथा हरमन गार्डन का इंफोर्टमेन्ट म्यूजिक सिस्टम 7 स्पीकर के साथ इस गाड़ी में उपलब्ध है। उन्होंने यह दावा किया कि निश्चित ही ग्राहक इस गाड़ी को चलाकर रोमांचित होंगे और यह सभी फीचर्स ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। इस दौरान मौजूद लोगों ने गाड़ी को देखकर इसकी सराहना भी की।
महिंद्रा XUV 3XO, एक 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है, इसकी क़ीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू होकर 15.49 लाख रुपये तक है। यह 25 वेरीएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें 1197 to 1497 cc से लेकर इंजन विकल्प और 2 ट्रैंस्मिशन का विकल्प है, Manual और Automatic, XUV 3XO, 6 एयरबैग्स के साथ आ रही है, महिंद्रा XUV 3XO, 16 रंगों में उपलब्ध है। कम्पनी ने XUV 3XO के लिए 18.06 से 21.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने की बात कही है।
गाड़ी की लांचिंग के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर संजय शाही, सोनू पाठक, चंद्रप्रताप यादव, जुगनू शुक्ला सूर्यप्रकाश शुक्ल चिंटू, राजन कुशवाहा, विन्नू सिंह, अलंकार श्रीवास्तव, सौरभ जायसवाल, निखिल दीक्षित, भूपेंद्र सिंह, महिंद्रा फाइनेंस के रामकृष्ण तिवारी, मुकेश पांडेय, अफरोज, हर्षित, अखिलेश तिवारी, आदित्य पांडेय, एसएन शुक्ला, सौरभ सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।