विकास के वादों के बीच जलविहीन और प्रदूषित नदी और पोखरे, कटते पेड़, वायु के खराब स्तर जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए वोट करने की Go Green Save Earth Foundation ने की अपील
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : लोकसभा चुनाव-2024 में मतदान करने के लिए कुशीनगरवासी तैयार हैं, सभी के पास अपनी पसंद का प्रत्याशी चुनने और वोट करने के अपने-अपने तर्क है, हर कोई पडरौना (कुशीनगर) का विकास चाहता है, हालांकि पडरौना (कुशीनगर) में कुछ मुद्दे ऐसे भी हैं जो महत्वपूर्ण तो हैं, पर चुनाव में ये मुद्दे चर्चा में नहीं हैं। इन मुद्दों को लेकर गो ग्रीन सेव अर्थ फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को नगर सिटी मॉल पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान फाउंडेशन के संस्थापक विमलेश निगम का कहना था कि पडरौना (कुशीनगर) में पुराने बड़े तालाब, आज दम तोड़ रहे हैं, जलाशयों में पानी नहीं है, जहां पानी नजर भी आ रहा है वह मैला है। नहर के पटरियों से भी पेड़ ग़ायब हो रहे इसके बावजूद इसे म़ुद्दा नहीं बनाया जा रहा है। इसी तरह गाँव और शहर से लगे इलाक़ों में धड़ाधड़ पेड़ काटे जा रहे हैं, इसके चलते वायु सूचकांक का स्तर खराब होता जा रहा है। वायु प्रदूषण के खराब स्तर पर कोई गाइडलाइन सरकार की ओर से नहीं जारी की जा रही है, न ही कोई ठोस कदम उठते हुए अब तक देखे गए। यहां तक कि किसी भी राजनैतिक दल ने स्वच्छ वायु का आश्वासन या वादा अपने चुनावी घोषणा पत्र में नहीं किया है, इसी तरह कूड़ा प्रबंधन आज भी एक समस्या बना हुआ है। सामाजिक परिवहन की स्थिति अभी भी अच्छी नहीं है, इसलिए हम इन मुद्दों पर बात करेंगे और अपने इन मुद्दों के लिए वोट करेंगे।
कार्यक्रम में गौरव तिवारी, बजरंगी यादव, नदीम अहमद, मुहम्मद सैफ लारी, नीरज पाठक, मनी मिश्रा, अनीश सोनी, अंशुल जायसवाल, दीपक जयसवाल, समेत अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को लोकसभा चुनाव 2024 में निम्न मुद्दों पर वोट देने की शपथ दिलायी गयी
- जल, जंगल और ज़मीन को बचाने के लिए वोट करेंगे
- स्वच्छ हवा, स्वच्छ पानी और बेहतर पर्यावरण के लिए वोट करेंगे
- बेहतर कूड़ा प्रबंधन के लिए वोट करेंगे
- स्वच्छ ऊर्जा, बेहतर सामाजिक परिवहन के लिए वोट करेंगे
- कुशीनगर के जलाशयों को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए वोट करेंगे
- बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए वोट करेंगे
- ज़हरमुक्त आहार और पेड़ों को बचाने के लिए वोट करेंगे।