महाराजगंज जनपद में कार्यरत समाजसेवी संगठन नव्या इंडिया फाउंडेशन द्वारा एक कार्यक्रम स्टिच फॉर चेंज के तहत वनटांगिया परिवारों की महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर ट्रेनिंग कराने के बाद उनमें सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। इन ट्रेनिंग में उन्हें सेनेटरी पैड बनाने की ट्रेनिंग देकर रोजगार हेतु उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया।
द चेतक न्यूज
महाराजगंज : स्टिच फ़ॉर चेंज कार्यक्रम जनपद की अग्रणी समाज सेवी संस्था नव्या इंडिया फाउंडेशन की एक अनोखी मुहिम जिसके तहत समाज के सबसे वंचित वनटांगिया ग्राम की महिलाओं को स्वास्थ्य के साथ रोजगार के लिए जागरूकता पैदा करना हैं, जिसे स्टीच फॉर चेंज नाम से संचालित की जा रही है, जिसके तहत महराजगंज जनपद के वनटांगिया ग्राम नर्सरी उसरहवा की महिलाओं के बीच एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रेहाना रफीक ने महिलाओं को मासिक धर्म और उससे संबंधित विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी, साथ ही महिलाओं को यह भी बताया कि इन दिनों में किस तरह का संतुलित आहार करना चाहिए, कैसे अपने दैनिक दिनचर्या को व्यवस्थित करना चाहिए जिससे कि महिलाएं गंभीर बीमारियों से बच सकें। जानकारी के अभाव में गंदे कपड़े के इस्तेमाल से होने वाली प्रमुख बीमारियों के बारे में भी विस्तार से महिलाओं को बताया गया। सिस्टर सरिता और रीना द्वारा महिलाओं के बीच जाकर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गई तथा उन्हें पैड के प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया गया। विभिन्न चार्ट के माध्यम से महिलाओं को उनसे संबंधित बीमारियों और उससे बचाव के तरीके को बताया गया। खानपान और बेहतर देखभाल से महिलाएं अपने जीवन स्तर को किस तरह से सुधार सकती हैं इस पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इसके बाद सैकड़ो की संख्या में उपस्थित महिलाओं के बीच पैड और उसकी इस्तेमाल की विधि संबंधित लीफलेट वितरित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान रेहाना रफीक ने बताया कि इस तरह की ग्राम सभाओं में पहुंचने के बाद यह एहसास होता है कि आज भी हमारा समाज कितना पिछड़ा हुआ है, बच्चियां स्कूल नहीं जाती, शिक्षा के अभाव में ढेर सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, हम सबका यह नैतिक दायित्व है कि हम समाज के इस तपके के उत्थान के लिए भी कार्य करें। नव्या इंडिया फाउंडेशन ने जो यह बीड़ा उठाया है वह काबिले तारीफ है संस्थान के संस्थापक अदिति कृष्णा द्वारा इन सभी वनटांगिया ग्राम सभाओं की महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए ढेर सारे प्रोग्राम की व्यवस्था की गई है, जिसका लाभ समय – समय पर लोगों को मिलेगा। यह कार्यक्रम इसकी एक मिशाल है। इस अवसर पर फाउंडेशन के प्रोग्राम स्टीच फॉर चेंज की सहायक परियोजना संजोजक पिंकी ने महिलाओ को जागरूक किया, इस दौरान संस्था के कर्मचारी रंजिता शर्मा, सुशीला, रागिनी, नरेंद्र भागवत, रियाजुद्दीन, आरिफ़ आदि ने इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग किया। इस अवसर पर शोभा, प्रेमशिला, कमलवती, सोनी, संकरवाती, राधिका, रंजू, मनोरमा, कबूतरी आदि समेत 220 महिलायें उपस्थित रही, जिनको दुबारा प्रयोग होने वाले सेनेटरी पैड भी दिया गया।