कुशीनगर में सरेआम दबंग ग्राम प्रधान द्वारा बुजुर्ग को पीटने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, वीडियो में ग्राम प्रधान भाईके साथ मिल कर बुजुर्ग की लात घुसो से पिटाई कर रहा है। इतना ही नहीं जब पीड़ित शिकायत लेकर थाने पँहुचा तो कुबेरस्थान पुलिस ने उल्टा पीड़ित पर ही कार्यवाही कर दी।
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जनपद के कुबेरस्थान थानाक्षेत्र के गांगरानी चौराहे पर दबंग ग्राम प्रधान द्वारा एक बुजुर्ग को सरेआम सड़क पर गिराकर लात घूसों और जूते से मारने का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक वृद्ध को ग्राम प्रधान और एक अन्य व्यक्ति के द्वारा बेरहमी से मारा पीटा जा रहा है। इधर पीड़ित का आरोप है कि प्रधान के प्रभाव में आकर कुबेरस्थान थाने की पुलिस ने उसके परिजनों को ही पकड़ कर पट्टे से पिटाई करने के बाद बुजुर्ग सहित पूरे परिवार का शान्तिभंग की धारा में चालान कर दिया।
मामले के सम्बन्ध में पीड़ित बुजुर्ग ने स्वयं के साथ ग्राम प्रधान द्वारा की गयी मारपीट तथा परिवार को पुलिस द्वारा पीटकर चालान करने सम्बन्ध में सीसीटीवी फुटेज के साथ तहरीर देकर कुशीनगर एसपी से न्याय की गुहार लगायी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुबेरस्थान थानाक्षेत्र के गांगरानी चौराहे पर श्रीराम पटेल चौराहे पर चाय पीने जा रहे थे, इस दौरान ग्राम प्रधान और उसके भाई द्वारा उनको अभद्रतापूर्ण भाषा बोलना शुरू किए। जिसका विरोध करने पर दोनों ने बीच चौराहे पर पकड़कर बेरहमी से लात घुसो से पिटाई कर दी। दबंग प्रधान और उसके भाई द्वारा सड़क पर घसीट-घसीट कर बुजुर्ग की पिटाई और प्रधान की गुंडई का नजारा वहां एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बुजुर्ग के मुताबिक इस घटना के बाद जब हम अपने परिजन के साथ शिकायत लेकर थाने पंहुचे तो देखा कि प्रधान का भाई और प्रधान बैठे थे। जिसके बाद प्रधान ने हमारी तरफ इशारा किया तो मौजूद पुलिस कर्मी आगबबूला हो गये तथा मुझे और साथ गये परिजनों को थाने में ही पट्टे से पीटने लगे तथा पीटने के बाद हमलोगों को शांति भांग की धारा में चालान कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक यह पूरा मामला जमीन और जमीन पर किये गए अतिक्रमण से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
पीड़ित बुजुर्ग ने अपने परिवार सहित जमानत कराने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पंहुचकर प्रार्थना पत्र के साथ पिटाई की सीसीटीवी फुटेज देकर न्याय की गुहार लगायी है। इस सम्बंध में कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के सीयूजी नम्बर पर फोन कर जानकारी ली गयी तो फोन को एसपी के पीआरओ ने रिसीव किया और मामले से अनभिज्ञता जताते हुए दिखवाने की बात कही है।