कुशीनगर के तेज तर्रार व ईमानदार छवि के एसपी संतोष मिश्रा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पडरौना कोतवाली पुलिस द्वारा एक ब्राह्मण लड़की से अपना धर्म छिपाकर उसको शादी का झांसा देकर दो वर्ष तक दुष्कर्म करने वाले मुस्लिम युवक को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले में पुलिस अधीक्षक सन्तोष मिश्रा के आने के बाद लगातार अपराधियों पर हो रही कार्यवाही को देखकर पीड़ितों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है। मामला जिले के पडरौना कोतवाली थानाक्षेत्र का है, जहां शादी का झांसा देकर एक ब्राह्मण युवती से दो वर्ष तक दुष्कर्म करने वाले मुस्लिम युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताते चलें कि पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक अनाथ युवती वर्ष 2019 में अपना भरण पोषण करने हेतु काम की तलाश में कुशीनगर आयी थी, पढ़ी लिखी न होने के कारण यहां उसे एक आर्केस्ट्रा में नृत्य करने का काम मिला और वह अपना जीविकोपार्जन करने लगी। इसी दौरान वर्ष 2021 में उसकी मुलाकात सिधुआ निवासी एक मुस्लिम युवक नईम पुत्र आलमगीर से हुई जिसने धीरे-धीरे युवती को अपने प्यार के झांसे में ले लिया और उससे शादी का वादा करके शारीरिक सम्बन्ध बनाने लगा। चूंकि इस दुनिया में युवती का कोई अपना नहीं है तो उसे भी इस धोखेबाज युवक का प्यार सच्चा लगने लगा लेकिन कुछ दिनों के बाद जब युवती ने युवक से शादी करने की बात कही तो वह मुस्लिम युवक शादी करने में आनाकानी करने लगा, यह देखकर युवती युवक पर शादी का दबाव बनाने लगी तो युवक युवती को अपने मीठे भंवर जाल में फंसाकर उससे विदेश जाने की बात कहने लगा तथा यह वादा किया कि विदेश से आने के बाद वह युवती से विवाह करेगा, इस दौरान विदेश जाने के लिए उसने युवती पर अपना अधिकार जताते हुए उससे डेढ़ लाख रुपया भी लिया और विदेश भाग गया लेकिन वहां जाने के बाद उसने फोन पर युवती से शादी करने से साफ मना कर दिया और ज्यादा दबाव बनाने पर अपने परिजनों द्वारा युवती को जान से मरवाने की धमकी देने लगा। थक हार कर युवती ने पुलिस चौकी सिधुआ में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी, तत्कालीन सिधुआ चौकी इंचार्ज ने युवक के परिजनों तथा युवती को चौकी पर बुलाकर वर्ष 2023 में 24 अप्रैल को एक सुलहनामा लिखवाया कि विदेश से आने के बाद युवक युवती से विवाह करेगा व अपने घर में बतौर पत्नी रखेगा लेकिन 2024 में विदेश से आने के बाद एक बार फिर 2 महीने तक युवक ने युवती को शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाया और दुबारा शादी का दबाव डाला तो युवक के परिजनों ने युवक को कहीं बाहर भगा दिया और उल्टा युवती पर ही युवक को भगाने का आरोप लगाने लगे तथा शादी का दबाव डालने पर जान से मारने की धमकी भी देने लगे। बीते दो वर्ष से पीड़ित युवती न्याय पाने व उक्त धोखेबाज युवक को सजा दिलवाने के चक्कर में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। पीड़ित युवती ने महिला थाना, कोतवाली पडरौना, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर तथा राज्य महिला आयोग को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी थी।
उक्त मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त आलमगीर के विरुद्ध मुकदमा संख्या 0435 में भादस 1860 की धारा 376 (1), 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश की है रही थी। आईपीएस सन्तोष मिश्रा द्वारा कुशीनगर पुलिस अधीक्षक पद का कार्यभार संभालने के बाद अपराधियों पर ताबड़तोड़ हो रही कार्यवाही के अंतर्गत सोमवार को कोतवाली पुलिस ने बसहिया निवासी आलमगीर को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय के सामने पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सिधुआँ चौकी इंचार्ज धीरेन्द्र राय, कांस्टेबल विवेक कुमार, कांस्टेबल हरिराम यादव, उमेश यादव, हेड कांस्टेबल रामलाल यादव शामिल रहे। ओस घटना का पर्दाफाश करने तथा आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसपी सन्तोष कुमार मिश्रा ने 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
द चेतक न्यूज ने सबसे पहले चलायी थी खबर
मुस्लिम युवक द्वारा अपना धर्म छिपाकर एक अनाथ ब्राह्मण युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देते हुए दो वर्ष तक दुष्कर्म करने सम्बन्धी मामले की खबर सबसे पहले द चेतक न्यूज ने
शादी का झांसा देकर मुस्लिम युवक ने दो वर्ष तक बनाया सम्बन्ध, अब न्याय को दर-दर भटक रही है पीड़िता
हेडिंग के माध्यम से 19 मई 2024 उठायी थी, जिसका संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार को उक्त आरोपी युवक आलमगीर को गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली और उसे जेल भेज दिया गया।