आदित्य कुमार दीक्षित
द चेतक न्यूज
वाराणसी : जिले के शिवपुर थाने की पुलिस ने सत्संग के बहाने आश्रम में महिलाओं को बुलाकर उनके साथ दुष्कर्म करने वाले हैवान को गिरफ्तार किया है, इसकी पहचान चोलापुर थानाक्षेत्र के जगदीशपुर तथा भेलूपुर थाने के कबीरनगर निवासी चद्रभूषण सिंह उर्फ प्रभु पुत्र मार्कण्डेय सिंह के रूप में हुई है। चन्द्रभूषण पर शिवपुर थाने में दुष्कर्म के कई मामले दर्ज हैं, वाराणसी पुलिस कई दिनों से इसकी तलाश कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर शुक्रवार को शिवपुर पुलिस ने वीडीए कालोनी, सेंट्रल जेल रोड, शिवपुर से चन्द्रभूषण सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी जिले के शिवपुर थानाक्षेत्र में चन्द्रभूषण उर्फ प्रभु एक सत्संग आश्रम चलाता था, जिसमें आने वाली महिलाओं को नशीला पदार्थ खिलाकर नशे की हालत में उनके साथ ददुष्कर्म करता था और फिर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मुंह बंद करा देता था। चन्द्रभूषण के ऊपर शिवपुर थाने में पहले से भी दुष्कर्म और छेड़खानी के दो मुकदमे पंजीकृत हैं। चंदौली जिले की निवासी एक महिला ने शिवपुर पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया था कि उसका पति चन्द्रभूषण का शिष्य है और उसने 2019 में उसे चन्द्रभूषण से मिलवाया था जिसके बाद वह भी चन्द्रभूषण के सत्संग में जाने लगी लेकिन अगस्त 2022 में चन्द्रभूषण ने उसे कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और जब होश में आने के बाद उसने विरोध किया और पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो चन्द्रभूषण उसके बच्चों और पति की हत्या करवाने की धमकी देने लगा तथा इसके बाद चन्द्रभूषण ने जबरन उसके साथ कई बार बलात्कार किया। काफी हिम्मत जुटाने के बाद महिला ने शिवपुर थाने में चन्द्रभूषण सिंह के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा पंजीकृत करवाया जिसके बाद से ही शिवपुर पुलिस को उसकी तलाश जारी थी।
जयपुर में भी दर्ज है दुष्कर्म का केस, हाथ डालने से कतराती थी पुलिस, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर हुई गिरफ्तारी
सत्संग आश्रम में महिलाओं से बलात्कार करने वाले चन्द्रभूषण पर जयपुर में भी बलात्कार का मामला दर्ज है तथा शिवपुर थाने में यह तीसरा बलात्कार का मामला दर्ज हुआ था इसके बावजूद उसकी ऊंचे रसूख और पँहुच की वजह से पुलिसकर्मी चन्द्रभूषण सिंह पर हाथ डालने से कतराते थे लेकिन वाराणसी के तेज तर्रार और ईमानदार छवि के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के संज्ञान में मामला जाने के बाद उन्होंने तुरंत इस हैवान की गिरफ्तारी का निर्देश दिया और 20 सितम्बर को शिवपुर क्षेत्र से बलात्कारी चन्द्रभूषण सिंह को शिवपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
चन्द्रभूषण सिंह को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ शिवपुर उदयवीर सिंह, निरीक्षक अपराध विद्याशंकर शुक्ला, एसआई राहुल सिंह, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र सोनकर, हेड कांस्टेबल अरविंद सरोज शामिल रहे।