पडरौना नगर के ओंकार वाटिका कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान पर काम कर रहे मजदूर की गिरकर हुई मौत का मामले में मकान के मालिक तथा रंगोली गारमेंट्स के मालिक सुभाष अग्रवाल पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पुलिस ने पंजीकृत कर लिया है।
द चेतक न्यूज
कुशीनगर : जिले के पडरौना कोतवाली थानाक्षेत्र में पडरौना नगर स्थित ओंकार वाटिका कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान से गिरकर मजदूर की हुई मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी रंगोली गारमेंट्स के मालिक सुभाष अग्रवाल के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। हालांकि व्यापारी और उसके पुत्र घटना के दिन से ही अपनी दुकान बंद कर फरार चल रहे है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह पडरौना नगर के सुभाष चौक स्थित पुलिस चौकी से लगभग सौ मीटर के दूरी पर स्थित ओंकार वाटिका कॉलोनी में रंगोली गारमेंट्स के मालिक सुभाष अग्रवाल के निर्माणाधीन मकान पर तकरीबन चार साल पूर्व बास की बल्ली से तैयार किया गया शटरिंग पर चढकर तीसरे मंजिल की सफाई करने के दौरान एक मजदूर की गिरकर मौत हो गई थी। मुहल्लेवासियो के मुताबिक खून से लथपथ मजदूर काफी देर तक जमीन पर गिरकर तड़पता रहा, इसकी जानकारी जब कपडा व्यवसायी को हुई तो वह अपने पुत्र के साथ मौके पर पहुचे और घायल मजदूर को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहा डॉक्टर ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया, इसके बाद कारोबारी और उनके पुत्र दोनों वहां से भाग निकले। इसके बाद पहले तो पिता और पुत्र इस घटना से इन्कार करते रहे लेकिन फिर उसके बाद अलग-अलग कहानी रचने लगे। कभी खुद को समाजसेवी बताकर लावारिस हालत मे पडे मजदूर को मेडिकल कॉलेज पहुचाने की दावा कर अपनी पीठ थपथपा रहे थे, तो कभी यह कह रहे थे कि मजदूर उनके पास काम मागने आया था और हमने उसे सफाई करने का काम दिया लेकिन, बाद में कॉलोनी वासियों पिता-पुत्र द्वारा रची गयी कहानी से पर्दा उठा दिया, जिसके बाद कारोबारी और उनके पुत्र दोनों संदिग्ध हो गए। देर शाम तक कोतवाली पुलिस ने मजदूर की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी, रविवार को इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मृतक मजदूर के शव की पहचान कर ली।
पुलिस ने मृतक की पहचान 50 वर्षीय रमाशंकर चौरसिया निवासी सेमरा हरदो के रूप में किया, इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मृतक के भाई उमाशंकर चौरसिया पुत्र भुखल चौरसिया की तहरीर पर कपड़ा व्यवसायी सुभाष अग्रवाल, उनके पुत्र अंकित अग्रवाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के मामले में केस दर्ज किया है। इस संबंध में कोतवाल आशुतोष सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर कपड़ा व्यवसायी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है, इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।